ये बाहुबली की लोकप्रियता का ही कमाल है कि सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म के साथ पराए जैसा बर्ताव हुआ। बाक्स आफिस का हाल बताए तो जब 17 जुलाई को बजरंगी भाईजान के रिलीज की बारी आई तो दबंग खान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए सिनेमाघरों में फटाफट 'बाहुबली' के शो कम कर दिए गए थे, लेकिन जिन सिनेमाघरों में 'बाहुबली' लगी थी वो लगातार हाउसफुल गए।
बजरंगी भाईजान के दूसरे हफ्ते में शो थोड़े ठंडे पड़े लेकिन स्क्रीन्स ज्यादा होने की वजह से इसकी कमाई अच्छी होती रही वहीं 'बाहुबली' के लिए लोगों का उत्साह उसके तीसरे हफ्ते में भी देखने को मिला। इंदौर जैसे शहरों में 'बाहुबली' के तेलुगु भाषा वाले शो भी हाउसफुल जा रहे थे।
पिछले शुक्रवार जब अजय देवगन की दृश्यम ने दस्तक दी तब सिनेमाघरों के मालिकों ने अपनी गलती सुधारी और दृश्यम के लिए बजरंगी भाईजान के शो कम किये और इसकी तुलना में बाहुबली के शो में हल्की गिरावट ही आई।
इंदौर का ही बात करें तो 'बजरंगी भाईजान' के लगभग 94 शो शहर में चल रहे थे, जो शुक्रवार को घटकर 45 हो गए। वहीं 'बाहुबली' 39 शो से केवल 36 ही हुई और सिनेमाघरों के अगर माने यह फिल्म अभी भी हाउसफुल चल रही है।