Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर नहीं इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं 'बाहुबली' प्रभास

करण जौहर नहीं इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं 'बाहुबली' प्रभास

'बाहुबली 2' की सफलता के बाद प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं। खबर है कि प्रभास साजिद नाडियावाला के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म कर सकते हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 26, 2017 11:55 IST
prabhas
Image Source : PTI prabhas

नई दिल्ली: 'बाहुबली 2' में काम करके प्रभास ने करोड़ों लोगों का दिल तो जीता ही है साथ ही इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग को देखकर देश और दुनिया भर के लोगों ने खूब सराहा भी है। इस फिल्म ने 1500 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया है। प्रभास कई हिट टॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है लेकिन अब वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में काम करने को तैयार हैं। कटप्पा के बाद वरुण धवन ने बाहुबली को मारा 

प्रभास के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई अटकलें लगाई जा रहीं हैं, कभी कहा जा रहा है कि वह करण जौहर के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में काम करेंगे, तो कभी कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी प्रभास के साथ मिलकर फिल्म बनाएंगे।​ बाहुबली 2 से ज्यादा गदर ने की थी कमाई

‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद कोई निर्देशक ऐसा नहीं है जो प्रभास के साथ काम ना करना चाहता हो, सभी निर्देशक प्रभास को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते है। लेकिन जो ताजी अफवाहें हैं उसके मुताबिक प्रभास निर्देशक साजिद नाडियावाला के साथ अपनी बॉलीवुड फिल्म करेंगे। अपने इस बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए वह नाडियावाला के साथ पहले ही एक सीक्रेट मीटिंग कर चुके है। ‘बाहुबली’ की शूटिंग के दौरान प्रभास ने 5 साल तक किसी दूसरी फिल्म में साइन नहीं किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने 25 करोड़ रुपये लिए थे। चीन में रिलीज होने जा रही है बाहुबली, क्या तोड़ पाएगी दंगल का रिकॉर्ड 

‘बाहुबली’ के बाद अब प्रभास की अगली टॉलीवुड फिल्म 'साहो' आने वाली है जिसमें अनुष्का शेट्टी प्रभास के साथ लीड रोल में इस फिल्म में नज़र आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail