नई दिल्ली: 28 अप्रैल 2017 को एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज के दिन कोई और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। उसका अगला हफ्ता भी खाली गया। और 5 मई को भी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। फिल्ममेकर्स भी जानते थे 2 हफ्ते तक 'बाहुबली 2' का फीवर नहीं उतरने वाला।2 हफ्ते बाद सिनेमाघरों में एकसाथ दो फिल्में रिलीज हुईं। अभिनेता अमिताभ बच्चन की ‘सरकार 3’ और परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की ‘मेरी प्यारी बिंदू’। राम गोपाल वर्मा जहां पूरे 9 साल बाद सरकार सीरीज के साथ लौटे थे, वहीं दूसरी यशराज बैनर की फिल्म मेरी प्यारी बिंदू भी लंबे इंतजार के बाद दर्शकों के बीच आई थी। एक तरफ अमिताभ बच्चन, जैकी श्राफ, मनोज बाजपेयी, रोनित रॉय, अमित साध और यामी गौतम जैसे कई बड़े सितारे थे तो दूसरे तरफ भी परिणीति और आयुष्मान जैसे यंग स्टार्स थे, जिनके काफी प्रशंसक हैं। लेकिन दोनों ही फिल्में बाहुबली 2 के सामने औंधे मुंह गिर पड़ी। 2 हफ्ते बाद भी बाहुबली ने तीसरे शुक्रवार को जितनी कमाई की उतनी कमाई सरकार 3 और मेरी प्यारी बिंदू मिलकर भी नहीं कर पाईं।जहां बाहुबली 2 अभी भी हर दिन 12-15 करोड़ की कमाई कर रही है। वहीं आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदू ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ 75 लाख की कमाई की है। सरकार 3 का भी कुछ ऐसा ही हाल है।2 फिल्में रिलीज होने के बावजूद लोग टिकट खिड़की पर बाहुबली 2 के टिकट खरीदते दिख रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो दूसरी बार बाहुबली 2 देखने पहुंच रहे हैं।आगे भी पढ़ेंएस एस राजामौली के निर्देशन में बनी बाहुबली 2 में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं।