नई दिल्ली: जब ‘बाहुबली 2’ देश और दुनिया में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही थी उस वक्त अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'दंगल' अकेले चीन में कमाई के रिकॉर्ड बना रही थी। तब से हर किसी को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि ‘बाहुबली 2’ कब चाइना के सिनेमाघरों में रिलीज होगी?
लोगों की उत्सुकता ये जानने में है कि जब ‘दंगल’ चीन में 1000 करोड़ की कमाई कर सकती है तो ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ जिसने 1500 करोड़ की कमाई करके पहली ब्लॉकबस्टर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है वो फिल्म चाइना में कितना कमाएगी।
सोशल मीडिया पर ‘बाहुबली’ की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें अपने बाहुबली प्रभास चाइनीज बोलते दिखाई दे रहे हैं।
6000 लड़कियों का दिल तोड़कर इस लड़की से शादी करने जा रहे हैं ‘बाहुबली' प्रभास
यहां देखिए वीडियो
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडिया बाहुबली के पहले भाग की डब क्लिप है।
फिल्म के निर्माता शोबू यरलागड्डा से जब पूछा गया कि ‘बाहुबली 2’ चीन में कब रिलीज की जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘हमारे वितरक(जिन्होंने चीन में ‘दंगल’, ‘पीके’ और ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ रिलीज की थी) जल्द ही इस फिल्म को चीन में रिलीज करने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन इसमें कुछ महीने लग सकते हैं। अभी तक डेट फाइनल नहीं हो पाई है।’
चीन की जनसंख्या काफी ज्यादा है और वहां की स्क्रीन भी भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है। ‘दंगल’ चीन में 9 हजार स्क्रीन्स में रिलीज हुई थी, और पहले ही दिन फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस करके रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। अब ‘दंगल’ की सफलता के बाद अब सबकी निगाह ‘बाहुबली 2’ पर ही है।
चीन में इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी आमिर की ‘दंगल’
एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली-2' में अभिनेता प्रभास और राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दो भाइयों की कहानी है जो माहिष्मति साम्राज्य के स्वामित्व के लिए आपस में लड़ते हैं।
फिल्म में अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।