मुंबई: एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली - द कन्क्लूजन भले ही पूरी दुनिया में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है लेकिन एक देश ऐसा भी जहां 16 साल से कम उम्र के लोग ये नहीं देख पाएंगे। जी हां, सिंगापुर के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को एन सी 16 का सर्टिफिकेट दिया है, यानी सिंगापुर में फिल्म को एडल्ट कैटेगरी में शामिल किया गया है।
भारत समेत सभी देशों में एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। यानी हर कोई यह फिल्म देख सकता है। लेकिन सिंगापुर में इस फिल्म को वायलेंट यानी हिंसक माना गया है। कुछ सीन को सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक माना है। सेसंर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी इस बात से सरप्राइज हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है कि एशिया और यूरोप के ज्यादातर देश भारत की फिल्मों को ए सर्टिफिकेट देते हैं।
हालांकि सिंगापुर सेसंर के इस फैसले से फिल्म पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म ने अब तक भारत में नेट 910 करोड़ और वर्ल्जवाइड 1425 करोड़ का कारोबार किया है।
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। रमैया कृष्णन और सत्यराज ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह फिल्म भारत में 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई है।
आगे पढ़ें, बाहुबली 2 देखकर क्या बोले अक्षय कुमार