तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को क्रिटिक से काफी सराहना मिली है। फिल्म में घरेलू हिंसा का मुद्दा उठाया गया है। थप्पड़ अमृता नाम की महिला की कहानी है जो अपने पति ने तलाक की अर्जी डालती है जब वह उसे सभी के सामने थप्पड़ मार देता है। हालांकि क्रिटिक को यह फिल्म काफी पसंद आई है। मगर बागी 3 के डायरेक्टर अहमद खान को फिल्म का कॉन्सेप्ट अजीब लगा है। उनका कहना है एक थप्पड़ कपल के रिलेशनशिप का फैसला नहीं कर सकता है।
बागी 3 के प्रमोशन के दौरान अहमद खान से फिल्म थप्पड़ के बारे में पूछा गया। अहमद ने कहा- मुझे थप्पड़ का कॉन्सेप्ट काफी अजीब लगा। मुझे समझ नहीं आता सिर्फ पति के पत्नी को थप्पड़ मारने के बाद वह उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी? अगर पत्नी को कोई परेशानी है तो वह बदले में पति को दो थप्पड़ मार सकती है।
मूवी रिव्यू बाग़ी 3: टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन लेकिन कहां है लॉजिक?
अहमद ने आगे कहा- अगर मैं अपनी पत्नी को थप्पड़ मारता हूं तो वह भी मुझे थप्पड़ मारकर बात खत्म कर सकती है। अगर मैं उसे कहूं की मैं उसके साथ नहीं रहना चाहता हूं तो वह भी ऐसा कह सकती है। मगर क्या एक थप्पड़ फैसला ले सकता है कि कपल साथ में रहेंगे कि नहीं? लेकिन सभी का चीजें देखने का अलग नजरिया होता है।
अहमद खान के स्टेटमेंट पर तापसी पन्नू ने रिएक्ट किया है। तापसी ने कहा- मुझे नहीं लगता इस पर कमेंट करने की जरूरत है। वह उन चीजों पर फिल्म बनाते हैं जो उन्हें सही लगती हैं, ऐसा ही हमारे साथ है। आखिरी में तो ऑडियन्स का फैसला ही मायने रखता है।
थप्पड़ मूवी रिव्यू: ये फ़िल्म नहीं ऐसा आईना है जिसे ज़रूर देखना चाहिए
तापसी ने आगे कहा- हम हमेशा से ऐसा रिलेशनशिप देखते आए हैं जिसमें प्यार और सम्मान दोनों होता है लेकिन कुछ ऐसे रिलेशनशिप भी होते होंगे जिनके बारे में वह बात कर रहे हैं। उन्हें वह फिल्में बनानी चाहिए जिसमें वह सहज हो। हम वह बनाएंगे जिसमें हमे सहज महसूस होता है।
थप्पड़ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्टर किया है। फिल्म की कहानी और तापसी की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है। फिल्म अभी तक 22.79 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।