Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉगबाजी संग रिलीज हुआ अजय देवगन की 'बाहशाहो' का ट्रेलर

जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉगबाजी संग रिलीज हुआ अजय देवगन की 'बाहशाहो' का ट्रेलर

अजय देवगन की आगामी फिल्म 'बादशाहो' को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा बनी हुई है। कुछ समय पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई थी और अब इस बेसब्री को बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 08, 2017 10:46 IST
ajay devgn
ajay devgn

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन की आगामी फिल्म 'बादशाहो' को लेकर पिछले कुछ वक्त से चर्चा बनी हुई है। कुछ समय पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई थी और अब इस बेसब्री को बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें जबरदस्त एक्शनबाजी देखने को मिल रही है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि इस फिल्म की कहानी किसी खजाने के इर्द गिर्द घूमती रहती है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा जैसे सितारे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह एक राजपरिवार के खजाने के बारे में जिसे आपातकाल के दौरान सरकार अपने पास वापस लेना चाहती है। लेकिन इस दौरान अजय देवगन और उनकी टीम सरकार को ये खजाना ले जाने से रोकने की पूरी कोशिश करती है। इस फिल्म में दर्शकों के सामने दमदार एक्शन के साथ बेहतरीन डायलॉगबाजी और राजनीति भी देखने को मिलेगी।

इस ट्रेलर में हर सितारे का किरदार पूरी तरह से साफ हो गया है। वहीं फिल्म की कहानी भी काफी हद तक समझ आ रही है। वैसे इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री बढ़ने वाली है। बता दें कि फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (इम्तियाज ने इस अभिनेता के कहने पर रखा था फिल्म का नाम 'जब हैरी मेट सेजल')

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement