Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बादशाहो’ के निर्देशक ने कहा, दर्शक अपनी पसंद को लेकर होते है स्पष्ट

‘बादशाहो’ के निर्देशक ने कहा, दर्शक अपनी पसंद को लेकर होते है स्पष्ट

मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ को लेक इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है, हालांकि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 31, 2017 15:01 IST
milan
milan

मुंबई: फिल्मकार मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ को लेक इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है, हालांकि रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि यह उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है। ऐसे समय में जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्में असफल साबित हो रही हैं निर्देशक मिलन लुथिरया का मानना है कि फिल्म देखने या नहीं देखने के दर्शकों के निर्णय का वह सम्मान करते हैं। मिलन ने कहा कि दर्शक निष्पक्ष होते हैं और फिल्मों में कही जाने वाली अच्छी कहानी देखना चाहते हैं।

मिलन ने बताया, “मैं दर्शकों का सम्मान करता हूं और वे बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं। उन सभी फिल्मों को जिसे हमने पसंद किया है और उन सभी की सराहना हुई है और वह सफल हुई हैं। और ऐसी फिल्में जो हमारा मनोरंजन नहीं करती है हम उसे पसंद भी नहीं करते हैं।“ उन्होंने कहा, “वे निष्पक्ष होते हैं, उन्हें अच्छी कहानियां चाहते हैं, वे तल्लीन होकर फिल्म देखना चाहते हैं। जब भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आती है लेकिन अगर एक और फिल्म आने वाली होती है और दर्शक इसे पसंद करते हैं तो यह अच्छा करेगा। मैं समझाता हूं कि आप उनका सम्मान करें और अच्छी पटकथा लिखने का प्रयास करें और लिखें।“

मिलन की आने वाली अगली फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। (VIDEO: टीवी के 'श्रीकृष्ण' का विदेशी मॉडल के साथ बेडरूम वीडियो हुआ वायरल)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement