Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection: तीसरे दिन भी छाई रहीं 'बादशाहो' और 'शुभ मंगल सावधान'

Box Office Collection: तीसरे दिन भी छाई रहीं 'बादशाहो' और 'शुभ मंगल सावधान'

अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘बादशाहो’ और आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल सावधान' तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पर छाई रहीं। जानें, 3 दिनों में कितनी हुई इन फिल्मों की कमाई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 04, 2017 18:05 IST
Baadshaho and Shubh Mangal Savdhaan
Baadshaho and Shubh Mangal Savdhaan

मुंबई: अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली ‘बादशाहो’ और आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल सावधान' तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पर छाई रहीं। रिलीज के बाद पहले तीन दिनों में जहां 'बादशाहो' ने 43.30 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं 'शुभ मंगल सावधान' भी 14.46 करोड़ रुपये की कमाई कर पाने में कामयाब रही है। मिलन लूथरिया निर्देशित व अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल अभिनीत 'बादशाहो' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 12.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने शनिवार को 15.60 करोड़ रुपये और रविवार को 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म 'बादशाहो' आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

वहीं, पुरुषों की यौन समस्या ‘इरेक्टाइल डिस्फंक्शन’ पर आधारित आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की 'शुभ मंगल सावधान' की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 2.71 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन वीकेंड में फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और शनिवार को इसने 5.56 करोड़ रुपये और रविवार को 6.19 करोड़ रुपये की कमाई की। मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात हो रही है। शनिवार को ईद त्योहार की छुट्टियों ने दोनों फिल्मों 'बादशाहो' और 'शुभ मंगल सावधान' को बड़ी उछाल दी। व्यापार में आगे उछाल आने की उम्मीद..असली परीक्षा सोमवार से..।’

इस साल कई बड़ी फिल्में जैसे 'ट्यूबलाइट', 'जग्गा जासूस', 'मुन्ना माइकल', 'जब हैरी मेट सेजल' और 'ए जेंटलमैन' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही हैं। 'बादशाहो' और 'शुभ मंगल सावधान' से पहले अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सैनन की ‘बरेली की बर्फी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement