Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जया प्रदा पर भड़के आजम खान, कहा- मैं नाचने गाने वाली के मुंह नहीं लगता, जया ने खिलजी से की थी तुलना

जया प्रदा पर भड़के आजम खान, कहा- मैं नाचने गाने वाली के मुंह नहीं लगता, जया ने खिलजी से की थी तुलना

जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी।- जया प्रदा

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: March 11, 2018 14:15 IST
आजम खान-जया प्रदा- India TV Hindi
आजम खान-जया प्रदा

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने विवादित बयानों की वजह से जाने जाते हैं। एक बार फिर से वो अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा- पद्मावत बनी है। सुना है खिलजी का किरदार काफी बुरा है। खिलजी के आने से पहले ही पद्मावती इस दुनिया से चली गई थी। लेकिन एक महिला, नाचने वाली ने मेरे बारे में टिप्पणी की है। बताइए, अगर मैं नाचने गाने वाली के मुंह नही लगता। अगर मैं उनके मुंह लगूंगा तो सियासत कैसे करुंगा।

दरअसल आजम खान का ये बयान जया प्रदा के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने खिलजी से आजम खान की तुलना की थी। शनिवार को पूर्व एक्ट्रेस जया प्रदा ने कहा था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने उन्हें आजम खान की याद दिला दी। जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी। कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था। बता दें कि आजम खान वही नेता हैं जो उस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं जया प्रदा को रामपुर लेकर आए थे।

जया प्रदा साल 2004 और साल 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य भी रह चुकी हैं। 2009 में आजम खान उनका विरोध कर रहे थे। उस समय आजम पर जया प्रदा ने कई गंभीर आरोप लगाए। जया ने तो यह भी कहा कि आजम ने उनकी अश्लील तस्वीरें वायरल की हैं।

हाल ही में जब जया प्रदा पद्मावत देख रही थी उस वक्त उन्होंने खिलजी में आजम खान का चेहरा देखा। ट्विटर पर जया ने लिखा कि जब वह पद्मावत देख रही थी कि

जयाप्रदा वर्ष 2004 और 2009 में रामपुर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में आजम खान उनका विरोध कर रहे थे। उस समय जयाप्रदा ने आजम पर तमाम आरोप लगाए थे। यहां तक कहा था आजम ने उनके अश्लील चित्र बंटवाए हैं। जयाप्रदा की यह पीड़ा पद्मावत फिल्म देखने के दौरान उभर आई। उन्होंने ट्विटर पर इसे साझा किया। उन्होंने लिखा है, जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी तो खिलजी के करेक्टर ने मुझे आजम खान की याद ताजा करा दी। जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने उसी तरह मुझे परेशान किया।

बता दें, जब साल 2009 में जया प्रदा दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं, उस वक्त आजम खान पार्टी से बाहर हो गए थे। जया प्रदा ने न सिर्फ ये चुनाव जीता बल्कि आजम पर उस वक्त आरोप भी लगाया कि उनसे उन्हें जान का खतरा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement