Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को कैंसर के चलते मुंडवाना पड़ा सिर, बोलीं- 'कभी नहीं सोचा था'

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को कैंसर के चलते मुंडवाना पड़ा सिर, बोलीं- 'कभी नहीं सोचा था'

सोनाली बेंद्रे के बाद ताहिरा भी बाल्ड हो गई है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 16, 2019 19:58 IST
Tahira Kashyap
Image Source : INSTAGRAM Tahira Kashyap

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए साल 2019 बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, उनका पिछला साल भी बेहतरीन रहा, अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। उसके बाद साल के आखिरी महीने उनके लिए मुश्किल भरे रहे जब पता चला कि उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर है। लेकिन अब उनके लिए लगता है सब अच्छा होने वाला है। ताहिरा की आखिरी कीमोथैरिपी हो गई जिसके बाद ताहिरा और आयुष्मान ने जश्न मनाया। अब ताहिरा की ओर और तस्वीर सामने आई है।

सोनाली बेंद्रे के बाद ताहिरा भी बाल्ड हो गई है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लो, यह मैं हूं। पुराने लुक से मैं थक चुकी थी तो ये कैसा है। यह खुले रूप से सोचने का एक मौका है जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बाल्ड होऊंगी। मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।'

आपको बता दें कि ताहिरा ने अफनी बीमारी की जानकारी खुद सोशल मीडिया में दी थी। उन्होंने पोस्ट पर बताया था कि उन्हें दाहिने ब्रेस्ट में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सितु) है। ताहिरा ने उस वक्त मास्टेक्टोमी कराया था इसके बाद वह काम पर लौट आई थीं। बता दें कि ताहिरा पेशे से राइटर हैं।

करीना कपूर की इस आदत की वजह से ट्रोल हुई थीं करिश्मा कपूर

सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा की मां को कुछ इस तरह से किया बर्थ डे विश, जानिए कैसा था कपिल का रिएक्शन

ऑडियंस की डिमांड पर भोजपुरी सिनेमा के एक्टर खेसारी लाल यादव ने लगाए ठुमके

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement