मुंबई: हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बाला' के लिए तारीफें बटोर रहे बॉलीवुड एक्टर अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह अब फिल्मों को निर्देशित और निर्माण करना चाहते हैं।
आयुष्मान ने कहा, "मैं कविताओं की एक किताब लिखना चाहता हूं, मैं एक स्क्रिप्ट लिखना चाहता हूं और फिल्मों का निर्देशन करने के साथ उन्हें प्रोड्यूस भी करना चाहता हूं।"
खुद को जोकर कहने वाले को रणवीर सिंह ने दिया करारा जवाब, कहा- कोई काम धंधा नहीं है क्या!
अपने करियर के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैंने अपना पूरा करियर घमंड के अभाव और उस पर हमले के आधार पर खड़ा किया है। लेकिन वास्तव में यथार्थवाद ही मुझे आकर्षित करता है। हमने कई सालों तक परफेक्ट हीरो देखे हैं, जिनके जैसा बनने की तमन्ना एक आम आदमी को होती है। लेकिन, एक आम आदमी उनके जैसा नहीं बन सकता है, ऐसे में उन्हें खुद पर भरोसा दिलाने के लिए उनकी खामियों का महिमा मंडन करने के लिए किसी की जरूरत है और मेरा मानना है कि मेरी फिल्में वैसी ही हैं, जो उनकी सोच का नेतृत्व करती है।"
अभिनेता ने अपने इन विचारों को एक चैट शो 'बाई इन्वाइट ओनली' पर साझा किया। यह शो जूम चैनल पर प्रसारित होता है।
'बाला' में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, यामी गौतम और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
आयुष्मान खुराना जल्द ही 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'गुलाबो सिताबो' जैसी फिल्म में नज़र आएंगे।