Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप पहुंचे नीति मोहन की मेंहदी सेरेमनी में, देखें तस्वीरें

आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप पहुंचे नीति मोहन की मेंहदी सेरेमनी में, देखें तस्वीरें

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या की मेंहदी सेरेमनी अटेंड की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 15, 2019 17:18 IST
Neeti mohan mehndi ceremony
Image Source : INSTAGRAM Neeti mohan mehndi ceremony

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन(Neeti Mohan) आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड निहार पांड्या(Nihar Pandya) से शादी करने जा रही है। शादी से पहले की रस्मों की फोटज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कल नीति की मेंहदी सेरेमनी थी। जहां उनके खास दोस्त और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान पहुंचे। आयुष्मान मेहंदी फंक्शन में अपनी पत्नी ताहिरा और भाई अपारशक्ति के साथ पहुंचे थे। उन्होंने सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं।

आयुष्मान के अलावा क्रिकेटर रोबिन उथप्पा भी मेंहदी फंक्शन में पहुंचे थे। यह फंक्शन हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हुआ है।

Screenshot shot of ayushmann khurana story

Image Source : INSTAGRAM
Screenshot shot of ayushmann khurana story

Screenshot shot of ayushmann khurana story

Image Source : INSTAGRAM
Screenshot shot of ayushmann khurana story

Screenshot shot of ayushmann khurana story

Image Source : INSTAGRAM
Screenshot shot of ayushmann khurana story

गुरुवार को नीति ने निहार के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी। हाल ही में नीति और निहार के साथ नीति की बहनें कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे। जहां दोनों से अपनी शादी की अनाउंसमेंट की। साथ ही बताया दोनों कैसे मिले थे।

निहार पांड्या ने शो पर बताया कि- उनका एक दोस्त आसमां बैंड का मैंबर था जिसका नीति अपने करियर की शुरूआत में हिस्सा थी। मैंने अपने दोस्त को कई बार कहा की हमें इंट्रोड्यूस करवा दे पर ऐसा कभी नहीं हुआ। संयोग से मैं नीति से उसी दोस्त की शादी में गोवा में एक साल पहले मिला था और तभी से हमारी लव स्टोरी शुरू हो गई।

नीति ने अपना प्री-ब्राइडल शूट कराया है। जिसमें उनके साथ उनकी बहनें शक्ति, मुक्ति और कीर्ति मोहन हैं। ट्रेडिशनल अवतार में सभी बहनें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नीति और निहार शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन भी देंगे।

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में नीति ने कहा- हम दोनों में काफी समानताएं हैं। मुझे लगता है मेरे दोस्त जिम्मी को पता था और विश्वास था कि हम दोनों साथ आएंगे। उसने हमे शादी में मिलवाया। वहां निहार के माता-पिता भी थे। वह मुझसे बहुत प्यार से मिले। हम तुरंत ही सिर्फ निहार नहीं बल्कि उसकी फैमिली से भी कनेंट हो गए।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Gully Boy Box Office Collection: वैलेंटाइन डे का फिल्म को मिला फायदा, पहले दिन ही कर लिया इतने करोड़ का बिजनेस

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट शेयर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement