Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कभी ट्रेन में गाना गाकर पैसे इकट्ठा करते थे आयुष्मान खुराना, जानें क्या है वजह

कभी ट्रेन में गाना गाकर पैसे इकट्ठा करते थे आयुष्मान खुराना, जानें क्या है वजह

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 23, 2020 15:58 IST
ayushmann khurrana struggle story
आयुष्मान खुराना लेटेस्ट न्यूज

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' हाल ही में रिलीज हुई है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा वक्त भी था, जब वो ट्रेन में गाना गाकर पैसा इकट्ठा करते थे। 

आयुष्मान खुराना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं जब थियेटर शो के लिए जाता था, तब ट्रेन में गाना गाता था। ऐसा करके गोवा ट्रिप के लिए पैसे इकट्ठा किए थे। इसी वजह से आज शायद अच्छा गा पाता हूं।'  

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान': अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर खुश हैं आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि मैं बाहरी हूं, इसलिए दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसी वजह से कम से कम 5-6 फिल्में रिजेक्ट की थीं, जिसके बाद सही फिल्म मिली। वहीं, जो स्टारकिड्स सफल होते हैं, वो सही मायनों में टैलेंटेड भी होते हैं। भले ही उन्हें पहला ब्रेक मिल जाता है, लेकिन उन्हें दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है।'

बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' महज दो दिन में ही 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्ट कर चुकी है। इसमें जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, गजराज राव और नीना गुप्ता समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इसे हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement