Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वर्ल्ड कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने शेयर की कैंसर की जंग लड़ रही पत्नी ताहिरा की ये तस्वीर

'वर्ल्ड कैंसर डे' पर आयुष्मान खुराना ने शेयर की कैंसर की जंग लड़ रही पत्नी ताहिरा की ये तस्वीर

पा ले तू ऐसी फतेह, समंदर तेरी प्यास से डरे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 04, 2019 20:32 IST
Ayushmann Khurrana, Tahira Kashyap
Ayushmann Khurrana, Tahira Kashyap

मुंबई: 'आज 'वर्ल्ड कैंसर डे' है। इस मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कैंसर का इलाज करा रही अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है। आयुष्मान ने पत्नी की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो जींस पहनकर खड़ी हैं और पीठ पर ऑपरेशन का निशान दिख रहा है, जिस ऑपरेशन से उनके ब्रेस्ट को निकाला गया था। बता दें, ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर है। 

आयुष्मान लिखते हैं- ''पा ले तू ऐसी फतेह, समंदर तेरी प्यास से डरे। ताहिरा ये लाइन तुम्हारे लिए है। तुम्हारा निशान खूबसूरत है। लाखों लोगों को उनकी लड़ाई लड़ने के लिए ऐसे ही प्रेरणा दो।''

ताहिरा ने भी अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है- आज वर्ल्ड कैंसर डे है और आज मेरा दिन है। 

हाल ही में ताहिरा कश्यप ने कुछ ऐसा किया है, जो कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। दरअसल, मुंबई में लैक्मे फैशन वीक को दौरान हर एक्टर और एक्ट्रेस ने फैशन का जलवा दिखाया। वहीं शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर ताहिरा ने स्टेज ज़ीरो कैंसर से पीड़ित होने के बावजुद भी रैंप वॉक किया। कैंसर के ट्रीटमेंट के साथ इस तरह से पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप वॉक करना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल हैं।

कैंसर के चलते ताहिरा को अपने बाल भी गवाने पड़े। लेकिन वो हारी नहीं और उन्होंने स्टेज पर जाकर सबका सामना किया। ताहिरा वेस्टर्न ड्रेस और सनग्लासेस में नज़र आई। ताहिरा का यह लुक और जज़्बा देखने लायक था। बता दें कि ताहिरा के पति आयुष्मान को अपने जन्मदिन के दौरान मालूम हुआ कि उनकी पत्नी  ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। उस समय ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर के ज़ीरो स्टेज पर थीं। लेकिन दोबारा उनका कैंसर बढ़ गया।

यहां देखें अन्य खबरें-

रणवीर सिंह की फिल्म '83' में संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल निभाएंगे अपने पिता की भूमिका!

COCA COLA Song: 'लुका छिपी' का मोस्ट अवेटेड गाना 'कोकाकोला' रिलीज से पहले ही हुआ लीक 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement