Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच का अनुभव

आयुष्मान खुराना ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच का अनुभव

आयुष्मान ने 2012 में 'विक्की डोनर' फिल्म से अपनी करियर की शुरूआत की। उन्होंने अपने अभिनय और मजाकिया स्क्रीन उपस्थिति के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 05, 2020 23:44 IST
Ayushmann Khurrana
Image Source : TWITTER- AYUSHMANN Ayushmann Khurrana

बॉलीवुड ऐक्टर आयुष्मान खुरानना बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है।लेकिन  करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। ऐक्टर  ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि कैसे एक भूमिका के लिए उन्हें 'कंप्रोमाइज' करने के लिए कहा गया था। आयुष्मान ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि मैं अगर उन्हें अपना टूल दिखाऊं तो वो मुझे फिल्म में लीड रोल देंगे। मैंने उन्हें साफ कहा कि मैं स्ट्रेट हूं। मैंने उन्हें मना कर दिया।"

उन्होंने इंडस्ट्री के अपने शुरुआती दिनों के बारे में कहा, "सोलो टेस्ट के लिए ऑडिशन होता था। एक कमरे में एक समय में एक ही व्यक्ति ही दिखते थे, अचानक से वहां लोगों की संख्या बढ़ जाती थी और एक कमरे में करीब 50 लोग नजर आने लगते। जब मैंने इस पर बात उठाई तो उन्होंने मुझे वहां से निकल जाने के लिए कहा। तो मैंने भी बहुत रिजेक्शन फेस किये हैं। लेकिन इस रिजेक्शन ने मुझे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाया।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं रिजेक्शन को फेस करना जानता था। शुरूआत के रिजेक्शन ने मुझे मजबूत बनाया। हां, लेकिन आज के समय में मैं शायद यह सहन नहीं कर पाता। हर शुक्रवार सब कुछ बदल जाता है। दो-तीन सालों में मेरे लिए हर शुक्रवार लकी रहा है, शायद मेरा यह नसीब है।"

छोटे पर्दे पर कदम रखने के बाद, आयुष्मान ने 2012 में 'विक्की डोनर' फिल्म से अपनी कैरियर की शुरूआत की। उन्होंने अपने अभिनय और मजाकिया स्क्रीन उपस्थिति के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया। आज उनकी गिनती एक बड़े कलाकार के रुप में होती है।

इनपुट- आईएनएस

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement