Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस: बुजुर्गों की चिकित्सीय जरूरत को लेकर सामने आए आयुष्मान खुराना, कही ये खास बात

कोरोना वायरस: बुजुर्गों की चिकित्सीय जरूरत को लेकर सामने आए आयुष्मान खुराना, कही ये खास बात

आयुष्मान खुराना कोविड-19 लॉकडाउन के बीच वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सीय जरूरत के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

Written by: IANS
Published : May 16, 2020 22:53 IST
ayushmann khurrana
Image Source : INSTAGRAM: @AYUSHMANNK बुजुर्गों की चिकित्सीय जरूरत को लेकर सामने आए आयुष्मान खुराना

मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना कोविड-19 लॉकडाउन के बीच वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सीय जरूरत के बारे में जागरूक कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि वह इस कार्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस पहल के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयुष्मान को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया है।

आयुष्मान ने कहा, "हमारे देश और मानवता को प्रभावित करने वाली इस कठिन परिस्थिति में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), महिला और बाल विकास मंत्रालय, ने वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा की जरूरत के मद्देनजर मदद करने के लिए एक विशेष हैशटैगहैप्पीटूहेल्प टास्क फोर्स की स्थापना की है, इसके तहत चल रहे लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं/दवाओं की आपूर्ति में मदद की जाएगी।"

अभिनेता ने जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, "इस कार्य का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं जागरूकता फैलाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा। मैं अपने देश के सभी नागरिकों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करता हूं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement