Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉक्स ऑफिस पर लगातार 8 हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना ने किसको दिया सफलता का श्रेय? जानिए

बॉक्स ऑफिस पर लगातार 8 हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना ने किसको दिया सफलता का श्रेय? जानिए

आयुष्मान का कहना है कि वह भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें सही फिल्में मिलीं जो हिट रहीं। वह कहते हैं कि सफलता हमेशा इक्विटी में तब्दील होती है।

Written by: IANS
Updated : June 17, 2021 12:11 IST
Ayushmann Khurrana says The credit for my success goes to social entertainers latest news
Image Source : INSTAGRAM: AYUSHMANN KHURRANA बॉक्स ऑफिस पर लगातार 8 हिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना ने किसको दिया सफलता का श्रेय? जानिए  

अभिनेता आयुष्मान खुराना की डिमांड पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। उन्होंने सिनेमाघरों में लगातार आठ हिट फिल्में दी हैं और एक ही समय में एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। आयुष्मान अपनी सफलता का श्रेय सोशल एंटरटेनर्स को देते हैं।

वह कहते हैं, '' आज मेरी जो भी इक्विटी है, वह मुख्य रूप से मेरे सामाजिक मनोरंजनकतार्ओं की सफलता के कारण है, जिसने मुझे भारत के लोगों से जोड़ा है। इन फिल्मों ने लोगों को बताया है कि मैं कौन हूं, मैं कैसा सोचता हूं और एक मनोरंजनकर्ता के रूप में मेरा इरादा क्या है।''

आयुष्मान खुराना ने इन चीज़ों को बताया लॉकडाउन में बेहद जरूरी, शेयर किया वीडियो

आयुष्मान का कहना है कि वह भाग्यशाली रहे हैं कि उन्हें सही फिल्में मिलीं जो हिट रहीं। वह कहते हैं कि सफलता हमेशा इक्विटी में तब्दील होती है।

आयुषमान का कहना, '' मैंने हमेशा अपने काम को बात करने देने में विश्वास किया है। मैं उन परियोजनाओं को चुनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं जिन्होंने भारत में सिनेमा अद्वितीय, अव्यवस्था ब्रेकिंग, वातार्लाप शुरूआत करने वाले मनोरंजन में योगदान दिया है, जिसमें कहानियों को कैसे बताया गया है, इसके रूढ़िबद्ध मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।''

आयुष्मान की फिलहाल तीन फिल्में लाइन में हैं। वह 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement