Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना के जन्मदिन के दिन मिली थी ताहिरा के कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी, ऐसा था रिएक्शन

आयुष्मान खुराना के जन्मदिन के दिन मिली थी ताहिरा के कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी, ऐसा था रिएक्शन

आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को उनके कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी आयुष्मान के जन्मदिन के दिन पता चली थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 01, 2019 21:40 IST
Ayushmann khurana and tahira kashyap
Image Source : INSTAGRAM Ayushmann khurana and tahira kashyap

बीता साल आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurana) और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप(Tahira kashyap) के लिए काफी मुश्किल रहा है। 2018 में ताहिरा कैंसर से ग्रसित हुई थीं।  जिसके बारे में आयुष्मान और ताहिरा को उनके जन्मदिन के दिन पता चला था। कैंसर के बारे में पता चलने के बाद ताहिरा के रिएक्शन के बारे में आयुष्मान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है। साथ ही उस समय आयुष्मान की दो फिल्में 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' आने वाली थीं।

हाल ही में राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया, बीते साल उनके जन्मदिन के ताहिरा के कैंसर से ग्रसित होने बारे में पता चला था। यह बहुत मुश्किल भरा समय था। ताहिरा का शुक्रिया करना चाहिए की उन्होंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया नहीं तो मैं टूट जाता। क्योंकि मैं उस समय दो फिल्मों के बीच में फंसा हुआ था। मैं अंधाधुन और बधाई हो को प्रमोट कर रहा था। इस बीमारी के बारे में मुझे मेरे जन्मदिन पर पता चला। उस दिन हम दोनों ने मनमर्जियां भी देखी थी। हमने 14 सितंबर को मनमर्जियां देखी थी और उसी दिन इस बारे में पता चला था।

ताहिरा कश्यप का रिएक्शन शेयर करते हुए आयुष्मान ने बताया- हमने फैसला किया हम साथ में इस मुश्किल का सामना करेंगे। ताहिरा अपने जीवन को सेलिब्रेट करना चाहती थी। हम दोनों फिल्म को प्रमोट करने के साथ बीमारी से लड़ने में साथ खड़े थे। तो यह हम दोनों का प्रयास था। मैं खुश हूं कि वह इससे बाहर आ पाई। अब वह कैंसर पर लैक्चर देती हैं, कैंसर से लड़ने के लिए प्रेरणा देती हैं।

ताहिरा ने अपने कैंसर से ग्रसित होने की खबर 22 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी।

कैंसर के ट्रीटमेंट और कीमोथैरेपी के दौरान आयुष्मान ताहिरा के लिए कई पोस्ट शेयर करते थे। बीते साल आयुष्मान ने करवाचौथ का व्रत भी रखा था।

ताहिरा कश्यप इन दिनों अपनी पहली फीचर फिल्म पर काम कर रही हैं। वह डायरेक्टर के रुप में डेब्यू करने जा रही हैं। आयुष्मान ने इंटरव्यू में बताया अपनी जिंदगी का पैशन फॉलो करने के लिए ताहिरा छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हैं। वह शॉर्ट फिल्म टॉफी के जरिए 2017 में डायरेक्टर की तरह डेब्यू कर चुकी हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Brahmastra: रणबीर कपूर को छोड़ डायरेक्टर अयान मुखर्जी और टीम के साथ आलिया भट्ट गईं लंदन

देशभक्त अक्षय कुमार ने नहीं किया वोट, वोटिंग के सवाल पर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement