Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शादी से पहले सेक्स पर बोले आयुष्मान खुराना

शादी से पहले सेक्स पर बोले आयुष्मान खुराना

​आयुष्मान और भूमि ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें ये दिखाया गया है कि भारत में लोग सेक्स पर किस तरह बात करते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 31, 2017 11:05 IST
ayushman khurrana
shubh mangal saavdhan

नई दिल्ली:बरेली की बर्फी’ के बाद अभिनेता आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' कल यानी 1 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में आयुष्मान के साथ ‘दम लगा के हईशा’ में उनके साथ दिखी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रही हैं। भूमि हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में नजर आई थीं।

हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभिनेता ने शादी से पहले सेक्स पर खुलकर बात की। आयुष्मान ने कहा, 'मैं शादी से पहले सेक्स का समर्थन करता हूं। हमारे समाज में अब अरेंज्ड मैरेज को बढ़ावा देते हैं। शादी किसी की जिंदगी का बेहद अहम पहलू होता है। पानी में कूदने से पहले उसे जांच लेना जरूरी होता है।'

दूरदर्शन को लेकर आयुष्मान खुराना ने की है अजीब डिमांड

आयुष्मान का मानना है कि शादी से पहले अपने पार्टनर को अच्छी तरीके से जान लेना जरूरी होता है। आयुष्मान का कहना है कि अगर समस्या शादी से बाद पता चले तो क्या होगा। आयुष्मान ने बताया हमारी फिल्म के हीरो-हीरोइन एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए एकदूसरे का साथ देते हैं।

​आयुष्मान खुराना पर बोले राजकुमार राव

​आयुष्मान और भूमि ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें ये दिखाया गया है कि भारत में लोग सेक्स पर किस तरह बात करते हैं। यहां देखिए वीडियो

आपको बता दें, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म शीघ्रपतन जैसे मुद्दे पर बनी है, जिसपर आम तौर से लोग खुलकर बात भी नहीं कर पाते हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement