आयुष्मान खुराना ना सिर्फ एक्टर, बल्कि बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। इन दिनों वो सोशल मीडिय पर कविताएं और शायरी भी लिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस से जुड़ी एक लड़की की कविता सुनाई, जिसका नाम नीति है और वो बनारस में रहती है। आयुष्मान के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस दौर की कविता... किसी और का ख़ामियाज़ा भर रहा है आदमी, आदमी लाचार जग में मर रहा है आदमी, भूल देख दूसरों की सीख ले ना कुछ सका, आज पर उत्पात कैसा कर रहा है आदमी, जब छिल जानी है ज़िंदगी मौत में तपी इन सड़कों पर, रख ज़िंदगी हथेली पर क्यूँ विचार रहा है आदमी, रोज़मर्रा की शिकायत से भरा था जिसका कल, पूछ लो सुकूँ से दिन कितने घर रहा है आदमी, हाँ ज़रा बंधना सा है ये जबरन घर पर बैठना, पर देखो ग़ैर मुल्क़ों में बस ख़बर रहा है आदमी, ज़िंदगी महफ़ूज़ कर दूँ कहता है ये टोटका, अपनों के लिए अपनों से दूर अगर रहा है आदमी.. ।'
एक्टर ने आगे लिखा, 'हर विपत्ति में एकजुट हुई है जब इंसानियत, एक ज़रा महामारी से क्यूँ डर रहा है आदमी, हम चुनेंगे ज़िंदगी जो स्वस्थ हो खुशहाल हो ये बात और है कि कब अमर रहा है आदमी। - नीति'
गौरतलब है कि भारत में अब तक कुल 873 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 775 व्यक्ति अभी भी कोविड-19 से ग्रस्त हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।