Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना फिल्म 'बाला' के कारण फंसे कानूनी पचड़े में, कहानी चुराने का लगा आरोप

आयुष्मान खुराना फिल्म 'बाला' के कारण फंसे कानूनी पचड़े में, कहानी चुराने का लगा आरोप

'बधाई हो' और 'अंधाधुन' की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'बाला' में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है, जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 14, 2019 21:49 IST
Ayushmann Khurrana
Image Source : INSTAGRAM Ayushmann Khurrana

'बधाई हो' और 'अंधाधुन' की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) फिल्म 'बाला' में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म ऐसे शख्स की कहानी है, जो गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है। फिल्म की ज्यादा चर्चा होती, उसके पहले ही यह कानूनी पचड़े में फंस गई है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कमल कांत चंद्रा ने आयुष्मान के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कमल कांत ने वाट्सएप पर यह आइडिया आयुष्मान को भेजा था। आयुष्मान को कहानी तो पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने यह फिल्म नहीं की थी। इसके बाद आयुष्मान ने कमल को रिप्लाई देना बंद कर दिया और जल्द इस विषय पर फिल्म की घोषणा हो गई।

अमर कौशिक ने पोर्टल से कहा- ''मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है। हम पिछले 4-5 महीने से फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे। हो सकता है कैरेक्टर एक जैसे हों। मुझे उनके स्क्रिप्ट के बारे में नहीं पता और ना ही मैं उनसे कभी मिला हूं। जहां तक केस की बात है, उसे प्रोड्यूसर्स संभाल लेंगे।''

केस बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज हुई है। फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू होने वाली थी। फिल्म में भूमि पेडनेकर छोटे शहर की लड़की की भूमिका में हैं।

Also Read:

Avengers Endgame Trailer: फिल्म का नया ट्रेलर आउट, रिलीज़ डेट भी आई सामने

अपने 54वें जन्मदिन पर आमिर खान ने की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की अनाउंसमेंट

'डांसिंग अंकल' संजीव श्रीवास्तव का म्यूज़िक वीडियो 'चाचा नाच' हुआ वायरल

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement