Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बाला' के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ काम करना चाहते हैं वरुण धवन, बताई ये वजह

'बाला' के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ काम करना चाहते हैं वरुण धवन, बताई ये वजह

अमर कौशिक ने आयुष्मान खुराना की 'बाला' और राजकुमार राव की 'स्त्री' का निर्देशन किया है।

Written by: IANS
Updated : November 08, 2019 12:38 IST
Varun Dhawan and Amar Kaushik
वरुण धवन 'बाला' के डायरेक्टर अमर कौशिक संग काम करना चाहते हैं

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कहा है कि वह आने वाले समय में 'बाला' के निर्देशक अमर कौशिक संग काम करना चाहते हैं। पिछले साल आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने अमर कौशिक को अच्छी-खासी पहचान दिलाई और अब 'बाला' में उन्होंने फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 

'बाला' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए वरुण ने कहा, "एक निर्देशक के तौर पर मुझे अमर (कौशिक) पसंद है। उनके साथ मैं भविष्य में काम करना चाहता हूं। मेरा मानना है कि 'बाला' का ट्रेलर बेहद अनोखा है और फिल्म में सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं और आयुष्मान की तो बात ही कुछ और है।"

Bala Movie Review: दूसरों की नहीं, बल्कि खुद की सोच बदलने को मजबूर करती है आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला'

फिल्म की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समय से पहले गंजेपन का शिकार हो जाता है। इस वजह से उसका कॉन्फिडेंस तक खत्म हो जाता है। 

इस मूवी में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा, जावेद जाफरी और धीरेंद्र कुमार गौतम समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement