![Ayushmann Khurrana, Annu Kapoor](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आयुष्मान ने लिखा, "हमने विक्की डोनर के साथ साल पूरे कर लिए हैं। अब हम ड्रीम गर्ल में साथ काम कर रहे हैं और इस बार अन्नू कपूर सर मेरे पिता की भूमिका में हैं।"
'ड्रीम गर्ल' में अन्नू और आयुष्मान के अलावा नुसरत बरुचा भी काम कर रही हैं। नुसरत और आयुष्मान पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखेंगे।
आगामी कॉमेडी ड्रामा को राज शांडिल्य ने निर्देशित किया है और इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले एकता और शोभा कपूर द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया गया है।
Also Read:
शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया शादी के बंधन में बंधे, देखिए खूबसूरत तस्वीरें और Video
Video: छपाक के सेट से स्कूल गर्ल बनीं दीपिका पादुकोण का वीडियो वायरल