Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बरेली की बर्फी' खिलाने के बाद अब आयुष्मान खुराना कहेंगे 'बधाई हो'

'बरेली की बर्फी' खिलाने के बाद अब आयुष्मान खुराना कहेंगे 'बधाई हो'

आयुष्मान खुराना के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई थी। अब एक बार फिर से आयुष्मान ने इसी प्रोड्क्शन के साथ जोड़ी बना ली है..

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 24, 2017 19:22 IST
ayush
ayush

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई थी। अब एक बार फिर से आयुष्मान ने इसी प्रोड्क्शन के साथ जोड़ी बना ली है, दरअसल जल्द ही वह फिल्म ‘बधाई हो’ में दिखाई देने वाले हैं। यह आज की पीढ़ी के एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो अप्रत्याशित खबर में जकड़ी हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि इस परिवार पर खबर का क्या प्रभाव पड़ता है और किस तरह से घर के सदस्य अपने तरीके से इससे निपटने की कोशिश करते हैं।

खबर की पुष्टि करते हुए आयुष्मान ने कहा, "फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए जंगली पिक्चर्स के साथ सहयोग करना एक शानदार अनुभव था और अब 'बधाई हो' पर एक बार फिर उनके साथ काम करना रोमांचक होगा। अमित ने जो कहानी बताई है वो विचित्र हास्य से भरपूर और पूरी तरह भारतीयों पर आधारित है। मैं एक परिवारिक फिल्म के लिए तैयार हूं, जो अभिनव और मनोरंजक, दोनों ही है।" (OMG! Bigg Boss 11 के घर में आने से पहले इस रियलिटी शो को जीत चुके हैं पुनीश शर्मा)

यह अमित शर्मा द्वारा निर्देशित होगी। इससे पहले वह 'तेवर' का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए अमित ने कहा, "यह वास्तविक है और आसानी से लोगों से जुड़ने वाली फिल्म है। एक परिवार की गंभीर चिंता के विषय को देखना दूसरों के लिए मजेदार होगा।" अमित ने बताया, "संयोग से सह-निर्माता प्रीती शहानी एक समान अवधारणा पर काम कर रही थीं। एक-दूसरे की प्रतिलिपियों को पढ़ने के बाद, उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी कहानी बेहतर है और इसमें सहयोग करने का फैसला लिया।" उनकी यह फिल्म अगले साल 2018 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail