Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान खुराना को मिली भूल भुलैया 2, कार्तिक आर्य़न का पत्ता कटा

आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान खुराना को मिली भूल भुलैया 2, कार्तिक आर्य़न का पत्ता कटा

आर्टिकल 15 की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना के लिए अच्छी खबर। उन्हें अक्षय कुमार की भूल भुलैया 2 में रोल मिला है। पहले ये रोल कार्तिक आर्यन को मिला था। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 09, 2019 11:18 IST
ayushman Khurana
Image Source : GOOGLE ayushman Khurana

आर्टिकल 15 (Article 15 )की सफलता का  सुख ले रहे आयुष्मान खुराना (Ayushman Kurana) के लिए अच्छी खबर है। आयुष्मान खुराना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan)को रिप्लेस करेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि पहले ग्वालियर बॉय कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन फिल्म में अक्षय कुमार का रोल करने वाले थे। लेकिन अब ये रोल आयुष्मान खुराना की झोली में चला गया है। फिलहाल ये रिप्लेसमेंट कंफर्म नहीं है और अभी तक डायरेक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है।

आयुष्मान खुराना इस समय बॉलीवुड टॉप ट्रेंड में चल रहे हैं। उनकी फिल्म आर्टिकल 15 अच्छी कमाई कर रही है और फिल्म को क्रिटिक्स की भी सराहना मिल रही है।

कहा जा रहा है कि लुका छिपी, सोनू के टीटू की स्वीटी से फेमस हुए कार्तिक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए थे। लेकिन ऐन वक्त पर मेकर्स ने फैसला बदल लिया और ये खास रोल आयुष्मान खुराना की झोली में चला गया।

यूं भी आर्टिकल 15 की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना का उत्साह काफी बढ़ चुका है और वो चेलेंजिंग रोल स्वीकार कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्मों की सफलता इस बात की  गवाही दे रही है कि वो हर तरह के रोल करने के लिए तैयार हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement