Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज, सलमान खान ने मुंबई में किया लॉन्च

'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज, सलमान खान ने मुंबई में किया लॉन्च

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान ने मुंबई में इसे लॉन्च किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 06, 2018 14:27 IST
LoveRatri
LoveRatri

नई दिल्ली: सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान ने मुंबई में इसे लॉन्च किया। ट्रेलर लॉन्च होने के 15 मिनट में ही इसे 23 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म में उनके साथ वरीना हुसैन हैं। वरीना की भी यह पहली फिल्म है। वरीना इसके पहले केडबरी के एड में नजर आ चुकी हैं। ट्रेलर में अरबाज खान और सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं। दोनों पुलिसवाले की भूमिका में हैं।

देखें ट्रेलर-

सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर को ट्वीट किया।

नवोदित अभिनेता आयूष शर्मा इससे इंकार नहीं करते कि सुपरस्टार सलमान खान का रिश्तेदार होने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्म मिली है लेकिन उनका कहना है कि उनका लक्ष्य खुद को बेहतर अभिनेता के तौर पर साबित करना है।

सलमान खान की बहन अर्पिता से 2014 में शादी करने वाले आयूष रोमांटिक फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में पदार्पण करने जा रहे हैं। आयूष को फिल्म के निर्माता सलमान का काफी सहयोग मिला।

आयुष-सलमान

आयुष-सलमान

आयूष ने बताया, "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे सही दिशा में ले जाने के लिए वे (सलमान) हैं।" उन्होंने कहा, "वे मेरा मार्गदर्शन अच्छे से किया करते थे। उन्होंने मुझे बताया कि यह तुम्हारे ऑडीशंस की संख्या के बारे में नहीं है, बल्कि इस बारे में हैं कि ऑडीशन कब दिया है और कितना अच्छा दिया है। मैंने सलमान भाई के साथ चार वर्ष प्रशिक्षण लिया, वे मुझसे खास तरह से कहते थे कि, 'देखो, मैं तुम्हारा पदार्पण करा सकता हूं, लेकिन डरता हूं कि जब तुम कैमरे के सामने जाओगे तो वहां सिर्फ तुम्हें ही काम करना है। उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता।"'

उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बताया, 'याद रखो, एक कलाकार की प्रसिद्धि बहुत अच्छी होती है, लेकिन जब आपकी फिल्म अच्छा काम नहीं करती तो अच्छा नहीं होता क्योंकि आपको लेकर बहुत बातें होने लगेंगी कि फिल्म नहीं चली और इसका अभिनेता अच्छा कलाकार नहीं है।' उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म में अपना 100 फीसदी देने के लिए बहुत प्रेरित किया।"

आयूष ने सलमान को बहुत ज्यादा सहायक, सुलझा हुआ और कठोर प्रशिक्षक बताया। हिमाचल प्रदेश में मंडी के रहने वाले आयूष के मन में भी ज्यादातर लोगों की तरह पूर्वाग्रही विचार थे।

आयुष शर्मा

आयुष शर्मा

उन्होंने कहा, "सबको लगता है कि सिर्फ अच्छा चेहरा, अच्छा शरीर, कैमरे के सामने खड़े होने और अपने संवाद याद रखने से ही अभिनेता बना जा सकता है। लेकिन मैं जब सेट पर आया तो मुझे इसके पीछे की कठोर मेहनत का एहसास हुआ। मुझे समझ आ गया कि मैं इसके लिए तैयार नहीं था।"

गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित 'लवरात्रि' में उनके अलावा वरीना हुसैन भी प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement