Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्लास्टिक सर्जरी से चर्चा में आईं आयशा टाकिया अब इस फिल्म से करने जा रही हैं वापसी

प्लास्टिक सर्जरी से चर्चा में आईं आयशा टाकिया अब इस फिल्म से करने जा रही हैं वापसी

फिल्म 'बोरीवली का ब्रूस ली' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही अभिनेत्री आयशा टाकिया का कहना है कि वो अपनी जिंदगी के दूसरे पहलुओं को एन्जॉय करने के लिए फिल्मों से दूर हुई थीं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 08, 2017 9:24 IST
ayesha
ayesha

नई दिल्ली: फिल्म 'बोरीवली का ब्रूस ली' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही अभिनेत्री आयशा टाकिया का कहना है कि वो अपनी जिंदगी के दूसरे पहलुओं को एन्जॉय करने के लिए फिल्मों से दूर हुई थीं। आयशा 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इस गैप के बारे में बात करते हुए आयशा ने बताया, "जब मैं चार वर्ष की थी, तब से कैमरे के सामने हूं.. मैंने बहुत ही कम उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था। तब मैंने एक साधारण लड़की की तरह जिंदगी नहीं देखी थी और न ही सुर्खियों के बाहर। इसलिए 'वांटेड' फिल्म के बाद, जब मैं उस स्थिति में पहुंची, तब मैं सोचा कि मुझे इस फिल्मी दुनिया से बाहर आने की आवश्यकता है और यात्रा करने, अलग तरह का कार्य और खुद को ज्यादा समझने की जरूरत है।"

एक बाल कलाकार के रूप में आयशा कई विज्ञापनों और संगीत वीडियो में भी नजर आईं। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अबू आजमी के पुत्र फरहान आजमी से शादी करने वाली आयशा ने कहा कि वह खुद को बदलने और समझने के लिए कुछ समय चाहती थीं।

आयशा ने कहा, "यह मेरे जीवन का एक अलग समय रहा.. विकास का, बदलाव का और मैं कौन हूं, को समझने का।"

अभिनेत्री ने कहा कि शादी करना, एक बच्चा होना, घूमना, अलग तरह का कार्य करना वगैरह ने मुझे जीवन के एक अलग तरह के पहलू के बारे में सिखाया है कि 'मैं कौन थी या मैंने जीवन में क्या पाया।'

ayesha

ayesha

आयशा ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत साल 2004 में ‘टार्जन: अ वंडर कार’ से की थी। इस फिल्म के लिए आयशा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का आइफा पुरस्कार भी मिला था। आयशा को सबसे ज्यादा कामयाबी साल 2009 में आई सलमान खान की फिल्म ‘वॉंटेड’ से मिली थी। ये उनके फिल्मी करियर की सबसे सफल फिल्म रही है।

हाल ही में आयशा टाकिया फेस सर्जरी को लेकर चर्चा में आई थीं। आयशा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं कहा जा रहा था कि आयशा ने होंठों और चेहरे के अन्य हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी कराई है। लेकिन आयशा ने सफाई देेते हुए कहा था कि तस्वीरें मॉर्फ्ड की गई हैं, उन्होंने कोई सर्जरी नहीं कराई है।

(इनपुट आईएनएस से)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement