Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. #AskMD: माधुरी दीक्षित ने बताया कितनी बार देखी है 'हम आपके हैं कौन'

#AskMD: माधुरी दीक्षित ने बताया कितनी बार देखी है 'हम आपके हैं कौन'

माधुरी दीक्षित ट्विटर पर आज अपने फैन्स के सवालों के जवाब दे रही थीं। इस दौरान माधुरी ने कई दिलचस्प बातें बताईं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : April 28, 2020 20:12 IST
माधुरी दीक्षित, हम आपके हैं कौन, अंजाम
 माधुरी दीक्षित ने बताया कितनी बार देखी है 'हम आपके हैं कौन'

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज ट्विटर पर फैन्स से जुड़ी और उनके तमाम सवालों का जवाब दिया। इस दौरान माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्मों से लेकर लॉकडाउन में वक्त कैसे बिता रही हैं इन सबके बारे में बात की। ऐसे ही एक सवाल के जवाब में माधुरी ने अपनी कल्ट फिल्म हम आपके हैं कौन के बारे में भी बात की। माधुरी से उनके एक फैन ने पूछा कि आपने हम आपके हैं कौन कितनी बार देखी है? इसके जवाब में माधुरी ने कहा- सच कहूं तो मैं अब गिनती भूल चुकी हूं।

Related Stories

वहीं एक फैन ने माधुरी से पूछा- क्या आपकी सभी बेहतरीन फिल्मों में से एक ऐसा गीत है जो आपको लगा कि आप बेहतर कर सकती थीं?

जवाब में माधुरी ने कहा- मैं आशंकित थी जब सरोज जी ने अंजाम फिल्म के एक गाने को एक टेक में एक पूरा गाना करने का फैसला किया। हमने इसके लिए कई बार रिहर्सल किया और इसे एक टेक में शूट किया। ''बरसों के बाद''  गाना उम्मीद से बेहतर बना।

एक फैन ने माधुरी से पूछा कि क्या उन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर कभी स्कूल स्किप किया है? जवाब में माधुरी ने कहा- मुझे लगता है सभी ने बचपन में ऐसा किया होगा।

माधुरी ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनका क्वारंटीन कैसा चल रहा है?

माधुरी ने अपनी खूबसूरत स्किन का राज़ भी बताया

माधुरी दीक्षित इन दिनों ऑनलाइन फ्री डांस क्लास भी दे रही हैं। माधुरी के इस कदम की प्रियंका चोपड़ा भी तारीफ कर चुकी हैं।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement