Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. युवा कलाकार आपके अभिनय कौशल को निखारते हैं: आशुतोष राणा

युवा कलाकार आपके अभिनय कौशल को निखारते हैं: आशुतोष राणा

'सिम्बा', 'धड़क' और 'मुल्क' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आशुतोष राणा का कहना है कि युवा पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करने से उनके अभिनय कौशल में और ज्यादा निखार आया है।

Reported by: IANS
Published : March 16, 2019 23:18 IST
Ashutosh Rana
Image Source : INSTAGRAM Ashutosh Rana

'सिम्बा', 'धड़क' और 'मुल्क' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आशुतोष राणा का कहना है कि युवा पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करने से उनके अभिनय कौशल में और ज्यादा निखार आया है। साथ ही बतौर कलाकार वह अभिनय की नई बारीकियों से परिचित होते रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि आज के दौर में युवा प्रतिभाओं के साथ काम करने पर उन्हें कैसा लगता है, तो उन्होंने कहा, "जब दर्शक आपके काम को स्वीकार करते हैं और सराहते हैं तो वास्तव में अच्छा लगता है। यह आपको भविष्य में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है।"

उन्होंने कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैंने वरुण धवन, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सोहा अली खान, जाह्न्वी कपूर, ईशांत खट्टर और सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा कलाकारों के साथ काम किया है, क्योंकि जब आप उनके साथ काम करते हैं तो फिर ऑटोमेटिकली आपको अपडेट करने लगते हैं और बतौर कलाकार आपके अभिनय कौशल को निखारते हैं।"

आशुतोष जल्द ही वेब सीरीज 'छत्रसाल' में नजर आएंगे, जिसमें वह मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका में हैं।

'छत्रसाल' में जितिन गुलाटी, मनीष वाधवा, मनमोहन तिवारी, वैभवी शांडिल्य आदि कलाकार भी हैं।

Also Read:

Vande Mataram 2019: सोशल मीडिया पर लोग जंग की बात करते हैं, लेकिन आर्मी में कोई जाना नहीं चाहता- सोनू निगम

रोहित शेट्टी और फराह खान बनाएंगे अमिताभ बच्चन की 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक?

सुष्मिता सेन ने लंदन एयरपोर्ट से बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग शेयर की सेल्फी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement