Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आशुतोष राणा हुए कोरोना संक्रमित, अभिनेता ने बीते हफ्ते ही ली थी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

आशुतोष राणा हुए कोरोना संक्रमित, अभिनेता ने बीते हफ्ते ही ली थी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

अभिनेता आशुतोष राणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीते दिनों अभिनेता ने अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 14, 2021 7:26 IST
ASHUTOSH RANA
Image Source : INSTAGRAM/SIKHYA आशुतोष राणा हुए कोरोना संक्रमित, बीते हफ्ते ही ली थी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

बॉलीवुड, टीवी और थिएटर में अपनी एक्टिंग से अपना जलवा बिखेरने वाले अभिनेता आशुतोष राणा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीते दिनों अभिनेता ने अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ मुंबई में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। अभिनेता ने अपने कोरोना संक्रमित होने के बारे में फेसबुक पर बताया है।

उल्लेखनीय है अभिनेत्री रेणुका शहाणे और अभिनेता आशुतोष राणा ने 6 अप्रैल को  कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली थी। 54 साल की अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपने पति और अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मुंबई के बीकेसी टीका केंद्र की अपनी तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।

उन्होंने केंद्र के चिकित्सकों और नर्सों का उनकी सेवा के लिए धन्यवाद किया। अभिनत्री ने ट्वीट कर कहा "आज हमने वैक्सीन की पहली डोज ली। वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने हाथ सेनेटाइज करते रहें।"

राणा को आखिरी बार उमेश बिष्ट की 'पगलैट' में सान्या मल्होत्रा, शीबा चड्ढा, आशुतोष राणा, रघुवीर यादव और सयानी गुप्ता के साथ देखा गया था। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने दर्शकों और समीक्षकों से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कोरोना वायरस के ब्रेकआउट के एक साल बाद, देश एक बार फिर कोरोना महामारी के मामलों के रिपोर में तेजी देखी गई है। इसे महामारी की दूसरी लहर के तौर पर देखा जा रहा है। 

कई सेलेब्स ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित हो गए थे। आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर जैसे कलकार इन दिनों कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल क्वारंटीन हैं। जबकि अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, रणबीर कपूर, तबस्सुम जैसे कई अन्य कलाकार कोरोना को मात दे चुके हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement