Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राखी सावंत ने दिया PM मोदी को गिफ्ट, आशा भोसले के गाने पर करेंगी आइटम नंबर

राखी सावंत ने दिया PM मोदी को गिफ्ट, आशा भोसले के गाने पर करेंगी आइटम नंबर

मशहूर गायिका आशा भोसले, राखी सावंत के लिए हाल ही में 'आइटम सॉन्ग' रिकॉर्ड किया है। यह गाना उर्दू, अरबी और हिंदी भाषा का मिक्सचर होगा। यह गाना फिल्म 'कश्मीर सेक्शन 377' के लिए फिल्माया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 18, 2019 11:43 IST
राखी सावंत
राखी सावंत

मशहूर गायिका आशा भोसले, राखी सावंत के लिए हाल ही में 'आइटम सॉन्ग' रिकॉर्ड किया है। यह गाना उर्दू, अरबी और हिंदी भाषा का मिक्सचर होगा। यह गाना फिल्म 'कश्मीर सेक्शन 377' के लिए फिल्माया गया है। आशा भोसले ने इस गाने की पूरी रिकॉर्डिंग कर ली है साथ ही फिल्म की अच्छी कमाई और कामयाबी के लिए लिए टीम को शुभकामनाएं भी दी।

इस गाने की खासियत है कि इसे सुनकर आपको फिल्म कुर्बानी का सुपरहिट सॉन्ग 'लैला मैं लैला' की याद जरूर आएगी। थोड़ी अरबी, थोड़ी उर्दू-फारसी और बाकी हिन्दुस्तानी भाषा का प्रयोग कर लिखे गए इस गाने की कहानी है कि यह गाना पाकिस्तान में नौटंकी में नाचने वाली लड़की के लिए है, जो अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरत हुस्न के के जलवे से कश्मीरी जवानों को जिहाद के रास्ते पर भेजती है। 

राखी सावंत

राखी सावंत

इस पाकिस्तानी लड़की का किरदार राखी सावंत निभा रही हैं और इसी गाने को आशा भोसले ने अपनी खनकदार आवाज से सजाया है। हाल ही में राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म 'कश्मीर धारा 370' की शूटिंग के दौरान की थी। यह गाना उसी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गया है। 

आशा ताई ने यह गाना करीब एक घंटे में रिकॉर्ड कर लिया। वह स्टूडियो में पहुंची और सबसे पहले पूरा गाना खुद अपनी राइटिंग में लिखा और याद किया और थोड़े ही समय में उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग पूरी भी कर ली। आशा ताई ने गाना रिकॉर्ड होने के बाद राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर भी चर्चा की। राखी सहित फिल्म की पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और राखी के साथ गाने के बोल पर ठुमके लगाने में भी पीछे नहीं रहीं।

 

फिल्म 'कश्मीर: धारा 370' कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। निर्देशक राकेश सावंत बताते हैं, 'हमारी फिल्म का नाम है कश्मीर: धारा 370, हमने पिछले दिनों ही फिल्म की शूटिंग देहरादून और कश्मीर में पूरी कर ली। फिल्म में हितेन तेजवानी अहम भूमिका में हैं। 2 नई लड़किया हैं, अंजली पांडे और तन्वी टंडन। मनोज जोशी मेरी फिल्म में कश्मीरी पंडित का रोल निभा रहे हैं, उनकी वाइफ का रोल कर रही हैं, जरीना वहाब जी और उनके बेटे के रोल में हितेन तेजवानी हैं।' 

फिल्म के निर्देशन के मुताबिक यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है। हमने इस फिल्म को इसी साल अगस्त के पहले सप्ताह यानी 7 अगस्त को रिलीज़ करना तय किया है।' 

ये भी पढ़ें:

'भारत' में सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि कटरीना कैफ के मेकअप में भी लगते थे इतने घंटे 

हिना खान की आने वाली फिल्म 'lines' का पोस्टर Cannes में हुआ लॉन्च

'भारत' छोड़ने पर सलमान खान ने फिर साधा प्रियंका चोपड़ा पर निशाना 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement