Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Drug Case Updates: NCB ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को किया तलब, एक और ड्रग तस्कर शिवदास रामदास गिरफ्तार

Drug Case Updates: NCB ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को किया तलब, एक और ड्रग तस्कर शिवदास रामदास गिरफ्तार

आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों को फिलहाल जमानत नहीं मिल पाई है। सभी जेल में कैद हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2021 23:40 IST
mumbai drug bust case live updates
Image Source : INSTA: ___ARYAN___ जानिए मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस से जुड़ी आज की पल-पल की अपडेट्स। 

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में मुंबई की अदालत से कोई राहत नहीं मिली और अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया। आर्यन और अन्य आरोपी जेल में हैं। अब सोमवार को आर्यन के वकील जमानत के लिए सेशन्स कोर्ट में अपील करेंगे। हालांकि, कोर्ट में दोनों पक्ष की तरफ से क्या-क्या दलील दी गई.. कोर्ट में क्या खुलासे हुए.. इसी तरह कुछ न कुछ जानकारी लगातार सामने आ रही है। दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) फुल एक्शन में है। इसी केस से जुड़े मामले में अब एनसीबी ने फिल्म निर्माता के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। जानिए इस केस की पल-पल की अपडेट्स। 

ड्रग केस: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में आया बॉलीवुड, जानिए किसने क्या कहा?

मुंबई क्रूज ड्रग्स केसः NCB ने किया वॉट्सएप चैट के कोडवर्ड 'Football' का खुलासा

Latest Bollywood News

MUMBAI DRUG BUST CASE

Auto Refresh
Refresh
  • 9:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    आर्यन खान के वकीलों ने सेशन कोर्ट में बेल एप्लीकेशन फ़ाइल की है। एप्लीकेशन शुक्रवार शाम को ही फ़ाइल की गई थी। सुनवाई सोमवार हो सकती है।

     

    (इनपुट/राजेश)

  • 8:03 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एनसीबी ने जिस ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है उसका नाम शिवदास रामदास है। शिवदास का अरबाज मर्चेंट से लिंक मिला है।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद, एनसीबी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में सोमवार को पेश होने के लिए फिर से तलब किया है। 

     

  • 7:53 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एनसीबी ने ड्रग केस मामले में पूछताछ के बाद एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद कुल गिरफ्तारियों की संख्या 19 हो गई है।

     

  • 4:23 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    NCB दफ्तर में शाहरुख का ड्राइवर मौजूद है। जिससे NCB पूछताछ कर रही है। 

     

    (इनपुट/राजेश)

     

  • 4:21 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

     ड्रग-ऑन-क्रूज मामले पर एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में कुल 9 गवाह शामिल थे और मनीष भानुशाली और केपी गोसावी उनमें से थे। इस ऑपरेशन से पहले इन दो व्यक्तियों सहित कोई भी गवाह एनसीबी को नहीं जानता था। 

  • 4:19 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    शाहरुख खान के ड्राइवर को NCB ने पूछताछ के लिए सम्मन भेजा

    (इनपुट/राजेश)

  • 3:22 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एनसीबी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    • हम सबूतों के आधार पर कार्रवाई करते हैं
    • सभी 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए
    • 14 में से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया
    • कानून का ध्यान रखकर पूरी प्रक्रिया का पालन हो रहा है
    •  
  • 12:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    एनसीबी की हिरासत में एक ड्रग पैडलर 

    एनसीबी ने कहा, 'सांताक्रूज इलाके में कल रात छापेमारी के दौरान एक ड्रग तस्कर को हिरासत में लिया गया। उसके अरबाज मर्चेंट और आर्यन खान के साथ कथित संबंध हैं; आगे की पूछताछ जारी है।'

  • 12:38 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आर्यन खान के वकील ने कही ये बात 

    आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- मजिस्ट्रेट कोर्ट की ऑर्डर की कॉपी सोमवार को मिलेगी। ऑर्डर कॉपी देखने के बाद आगे फैसला होगा। 

     

  • 11:56 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    फिल्ममेकर इम्तियाज खत्री एनसीबी ऑफिस पहुंचे। 

  • 10:10 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    प्रोड्यूसर को NCB ऑफिस आने का जारी हुआ समन 

    फिल्ममेकर इम्तियाज खत्री के खार में स्थित EM Estate घर पर करीब 2 घंटे तक एनसीबी की रेड चली। इस दौरान कुछ चीज़ें भी बरामद हुई हैं। एनसीबी ने इम्तियाज को सुबह 11 बजे एनसीबी ऑफिस आने का समन जारी किया है। 

  • 9:57 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    एनसीबी का पंचनामा

    एनसीबी के क्रूज पंचनामा रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने माना कि अरबाज मर्चेंट के पास जो चरस मिली, वो दोनों सेवन करने वाले थे। इस चरस को स्मोक के जरिये दोनों क्रूज शिप पर सेवन करने वाले थे। 

    (इनपुट: जेपी सिंह)

  • 9:43 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    फिल्म निर्माता के घर और ऑफिस पर NCB का छापा 

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज सुबह‌ बांद्रा इलाके में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। 

    पढ़िए पूरी खबर 

  • 9:42 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    वॉट्सएप चैट के कोडवर्ड 'Football' का खुलासा  

    किला कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने बड़ा खुलासा करते हुए एक कोडवर्ड की बात कही। एनसीबी के मुताबिक, आर्यन खान ड्रग्स पेडलर्स के साथ वॉट्सएप चैट किया करते थे, जिसमें कोडवर्ड में बात होती थी और ये कोडवर्ड है- फुटबॉल। एनसीबी के मुताबिक, फुटबॉल कोडवर्ड का इस्तेमाल आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और ड्रग्स पेडलर्स अचित कुमार की बातचीत में कई बार हुआ है। 

    पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

  • 9:40 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आर्यन के सपोर्ट में आया बॉलीवुड

    फिल्मकार जोया अख्तर, हास्य कलाकार जॉनी लीवर और अभिनेत्री रवीना टंडन समेत बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियों ने सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ एकजुटता प्रकट की, जिनके बेटे आर्यन खान मादक पदार्थों से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।  

    पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement