बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने जमानत पर रिहा होने के बाद शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समक्ष अपनी पेशी दर्ज कराई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन करीब दोपहर 1.45 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचे।
एनसीबी के समक्ष अपनी पेशी के कुछ मिनट बाद आर्यन ऑफिस के बाहर निकल आए। आज एनसीबी की एसआईटी आर्यन का बयान भी दर्ज करना चाह रही थी लेकिन तबीयत का हवाला देकर आर्यन के वकीलों ने समय मांगा और उन्हें एनसीबी की तरफ समय दिया गया।
जिस दौरान आर्यन एनसीबी दफ्तर पहुंचे वहां मौजूद पुलिस और एनसीबी अधिकारियों की एक टीम ने कड़ी सुरक्षा में उन्हें ऑफिस तक ले गई। आर्यन को कार्यालय में तेजी से घुसते हुए, अपने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हुए और कुछ ही समय बाद परिसर से निकलते हुए देखा गया।
पिछले रविवार को आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एनसीबी के एसआईटी अधिकारियों ने स्टार-किड को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। कथित तौर पर आर्यन को अपना बयान दर्ज करने के लिए एनसीबी ने अरबाज मर्चेंट के साथ उन्हें बुलाया था।
आर्यन के अलावा, शाहरुख खान की मैनेजर, पूजा ददलानी को भी एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ 'जबरन वसूली' के आरोपों पर अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया।