Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अल्लू अर्जुन के लिए टर्निंग प्वॉइंट थी फिल्म 'आर्या', 17 साल होने पर अभिनेता ने किया याद

अल्लू अर्जुन के लिए टर्निंग प्वॉइंट थी फिल्म 'आर्या', 17 साल होने पर अभिनेता ने किया याद

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट आर्या ने शुक्रवार को अपनी रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में याद किया कि कैसे फिल्म ने उनके पूरे करियर को ही बदल दिया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 07, 2021 20:40 IST
allu arjun
Image Source : TWITTER/ALLU ARJUN अल्लू अर्जुन के लिए टर्निंग प्वॉइंट थी फिल्म 'आर्या'

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट आर्या ने शुक्रवार को अपनी रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में याद किया कि कैसे फिल्म ने उनके पूरे करियर को ही बदल दिया था।

अल्लू अर्जुन ने कहा, इस फिल्म ने बहुत सारे लोगों के जीवन को बदल दिया। इसने एक अभिनेता के रूप में मेरे जीवन का ढंग ही बदल दिया। इसने एक निर्देशक के रूप में सुकुमार गारू का जीवन, एक प्रोड्यूसर के तौर पर डीआईएल राजू गारू का जीवन, एक संगीतकार के रूप में डीएसपी का जीवन, एक डीओपी के रूप में रत्नावेलु साहू, एक वितरक के रूप में बन्नी वासू और अन्य कई लोगों के जीवन को बदल दिया। इसलिए हम सभी इस एक मैजिक के लिए आभारी हैं, जो आर्या के तौर पर हमारे जीवन में आया। 

2004 में रिलीज हुई फिल्म अर्जुन की 2003 में गंगोत्री के बाद एक एकल नायक (सोलो हीरो) के तौर पर दूसरी फिल्म थी।

आर्या एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जो सुकुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें अनु मेहता ने भी अभिनय किया है। इसे मलयालम में भी इसी नाम से डब और रिलीज किया जा चुका है।

(इनपुट-आईएएनस)

यहां पढ़ें

शिल्पा शेट्टी के पति, बेटा-बेटी, सास-ससुर और स्टाफ को हुआ कोरोना

'तमस' सीरियल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले संगीतकार वनराज भाटिया ने दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म इंडस्ट्री के कर्मचारियों को 5 हजार रुपये और राशन देंगे आदित्य चोपड़ा, ऐसे करें आवेदन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement