आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी फिल्मों से अपने टैलेंट को दिखाया है। फिल्मों में अक्सर स्वीट बॉय का रोल निभाने वाले आयुष्मान 'आर्टिकल 15' में पुलिस के रोल में हैं। फिल्म 28 जून को रिलीज़ हुई है।
फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। इसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्विटर पर लोग अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। फिल्म संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है, जिसके मुताबिक धर्म, जाति, लिंग के आधार पर भेदभाव वर्जित है।
देखें, लोगों ने ट्विटर पर कैसे रिएक्ट किया...
आयुष्मान चाहते हैं कि फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए। पीटाआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ''इसे टैक्स फ्री कर देना चाहिए। ऐसी फिल्मों का ज्यादा लोगों तक पहुंचना ज़रूरी है। ये कोई कॉमडी या एंटरटेनिंग फिल्म नहीं है, ये गंभीर विषय पर आधारित है। ज़रूरी है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें।''
कुछ दिनों पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, विक्की कौशल, नीना गुप्ता, तब्बू सहित कई सेलेब्स आए थे।
शाहरुख स्क्रीनिंग में आए ज़रूर थे, लेकिन उन्होंने फिल्म नहीं देखी है। आयुष्मान ने पीटीआई से कहा था- ''शाहरुख सर हमें आशीर्वाद देने आए थे। उन्होंने अनुभव सर के साथ पहले काम किया है। उन्हें ट्रेलर पसंद आया है।''
'कहब तो लाग जाई धक्क से' 'आर्टिकल 15' की शुरुआत इसी लोक गीत से होती है, इस गीत में अमीरी-गरीबी, उच्च वर्ग और निम्न वर्ग के बीच का जो अंतर है वो साफ बता पता चलता है और यह फिल्म इसी बारे में हैं। फिल्म की भाषा में कहें तो ये कहानी उन लोगों की है- जो कभी हरिजन बन जाते हैं, कभी बहुजन बन जाते हैं मगर जन नहीं बन पाते हैं। 'मुल्क' बनाने के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा एक और फिल्म लेकर आए हैं जिसका नाम है 'आर्टिकल 15'। इस फिल्म के जरिए निर्देशक ने आपको वो सच दिखाया है जिसे आप जानते हैं समझते हैं लेकिन फिर भी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।
देखें फिल्म का ट्रेलर...
Also Read:
करण जौहर ने शेयर की रणवीर सिंह-जोया अख्तर की सेल्फी, गली बॉय की आई याद
जाह्नवी कपूर छोटी बहन खुशी कपूर और अपने दोस्तों के साथ पहाड़ों में मना रहीं छुट्टियां, देखें Photos
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर की न्यूयॉर्क हॉलिडे की तस्वीरें वायरल