मुंबई: सोशल मीडिया में अक्सर फेक न्यूज फैलती रहती है, सच झूठ का पता लगाना कई बार मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर थोड़ा सा सोचा और समझा जाए तो समझ में आ जाता है कि यह खबर सच है या झूठ। मौत की फेक न्यूज अक्सर वायरल होती हैं और सबसे ज्यादा तेजी से होती हैं। कल ही अरुण जेटली की मौत की झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। इससे पहले भी एक्ट्रेस मुमताज, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और शरमन जोशी जैसे सितारों की मौत की खबरें फैल चुकी हैं। इस बीच इंटरनेट पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के कार एक्सीडेंट में मौत की खबरें वायरल हुईं और अभिनेता अरशद वारसी भी इसके झांस में आ गए। बिना सोचे समझे उन्होंने इस फेक न्यूज को शेयर करते हुए सनथ जयसूर्या के लिए दुख जाहिर कर दिया।
फैन्स ने उन्हें अवगत कराया कि वो फेक न्यूज फैला रहे हैं। इसके बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
कुछ तो अरशद वारसी से नाराज हो गए और कहने लगे कम से कम कन्फर्म करके ट्वीट करना चाहिए।
इसके बाद जब अरशद को सच्चाई पता चली तो उन्होंने सनथ जयसूर्या का ट्वीट शेयर करके खुशी जताई। हालांकि पुराना ट्वीट उन्होंने अभी भी डिलीट नहीं किया है।
Also Read:
वीरू देवगन के निधन के बाद अजय देवगन-काजोल के घर पहुंचे शाहरुख खान, सनी देओल सहित ये सितारे
रणवीर सिंह ने अनाउंस की अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार, बताया इसे 'जबरदस्त स्क्रिप्ट'
करण जौहर के साथ रिलेशन को लेकर ट्रोल होने के बाद फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग ने किये ये खुलासा