Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अरशद वारसी ने कहा-ठग की भूमिका निभाने में मजा आता है

अरशद वारसी ने कहा-ठग की भूमिका निभाने में मजा आता है

अपनी आने वाली फिल्म के बारे में अरशद वारसी ने कहा कि ठग का रोल करने में मजा आता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 04, 2019 15:39 IST
Arshad warsi
Image Source : INSTAGRAM/ARSHAD WARSI Arshad warsi

अरशद वारसी(Arshad warsi) अपनी कॉमेडी टाइमिंग से सभी को हंसाते नजर आते हैं। उनकी कॉमेडी सभी को पसंद आती है। इस बार वह कुछ अलग रोल में नजर आने वाले हैं। वह ठग की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 'फ्रॉड सैयां' में एक ठग की भूमिका निभा रहे अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि रोमांटिक टच के साथ इस तरह के किरदार को निभाना रोमांचक है। इस फिल्म में अरशद भोला प्रसाद त्रिपाठी की भूमिका में हैं, जिसमें वह पैसों के लिए कई महिलाओं से शादी करता है और एक दिन वह पकड़ा जाता है, जिससे वह मुश्किल में पड़ जाता है। 

यह पहली बार नहीं है जब पर्दे पर इस तरह की भूमिका निभा रहे हों।

अरशद ने कहा, "मुझे लगता है कि ठग का किरदार निभाने में बहुत मजा आता है। एक ठग वास्तविक जीवन में बहुत ही रोचक किरदार है, लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि कोई ऐसी चीज नहीं है जिसमें कोई कला न हो। 'फ्रॉड सैयां' में, मैं एक रोमांटिक ठग हूं, जो एक नई चुनौती है।"

फिल्म में सौरभ शुक्ला और सारा लॉरेन जैसे कलाकार भी हैं।

प्रकाश जा के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 18 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म में 90's के सुपरहिट गाने छम्मा-छम्मा का रीमेक है। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म का ट्रेलर:

(इनपुट-आईएएनएस)

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

RD Burman special: पंचम दा ने फ्लाइट में कंपोज किया था 'ये जो मोहब्बत है'

दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन में नहीं आए थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement