मुंबई: फिल्मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह इस सीरीज की चौथी फिल्म है, और दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह भी पहले से कई ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की हर कड़ी के साथ कई नए कलाकार भी जुड़े हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पहली ‘गोलमाल’ से अब तक इसके साथ हैं। इन्ही में से एक अभिनेता अरशद वारसी भी हैं। अरशद के करियर की सबसे ज्यादा सफल और लोकप्रिय फिल्म ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना भाई’ सीरीज अभिनेता को एक ही समय में ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने ‘गोलमाल’ के लिए हां कहने में समय लिया था।
बता दें कि फिल्म इस सीरीज में अजय देवगन और तुषार कपूर भी शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। अरशद वारसी का कहना है कि, “जब शेट्टी ने इस फिल्म के पहले पार्ट के लिए उनसे संपर्क किया था तो उन्होंने तत्काल हां नहीं कहा था क्योंकि वह किसी अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त थे।“ अभिनेता ने कहा, “यह तत्काल हां नहीं था। मैं उस समय ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ की शूटिंग कर रहा था और मैं उस समय यह फिल्म नहीं कर सकता था। लेकिन बाद में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ की तारीख आगे बढ़ गई और मैंनें गोलमाल के लिए हामी भर दी।“
अरशद वारसी ने कहा है कि, “अगर ‘गोलमाल सीरीज’ की ताजा कड़ी सफल रही तो पांचवी कड़ी भी बन सकती है।“ अभिनेता का कहना है कि वह कभी भी फिल्मों को लेकर यह नहीं सोचते हैं कि इसमें एक अभिनेता है या कई हैं। वह फिल्म की कहानी और अपने किरदार को ध्यान में रखते हैं। (आमिर खान बने कमाल आर खान के लिए मुसीबत, अब KRK जाएंगे कोर्ट)