Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की हीरोइन बनेंगी अर्जुन रेड्डी की शालिनी पांडे

जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की हीरोइन बनेंगी अर्जुन रेड्डी की शालिनी पांडे

जयेशभाई जोरदार के रूप में शालिनी पांडे को पहली ही फिल्म के रूप में यशराज बैनर का साथ मिला है और वो अपने डेब्यू प्रोजेक्ट से बेहद खुश हैं। वो रणवीर सिंह के अपोजिट होंगी। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 11, 2019 15:20 IST
shalini pandey will be in jayeshbhai Jordaar
शालिनी पांडे जयेशभाई जोरदार में बनेंगी हीरोइन

ब्लॉक बस्टर फिल्म कबीर सिंह के तेलुगु वर्जन अर्जुन रेड्डी की हीरोइन शालिनी पांडे को बॉलीवुड की पहली फिल्म मिल गई है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार में शालिनी पांडे को लिया जा रहा है। यानी शालिनी का पहला ही प्रोजेक्ट यशराज सरीखे बैनर तले शुरू हो रहा है। यशराज फिल्म्स ने शालिनी का परिचय कराते हुए ट्वीट किया है और जानकारी दी है कि वो जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह के अपोजिट  काम करेंगी। 

शालिनी तेलुगु की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी में प्रीति बनी थी और ये फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। इसी का रीमेक हिंदी में कबीर सिंह के रूप में बना जिसने बॉलीवुड में झंडे गाड़ दिए। कबीर  सिंह में प्रीति का रोल कियारा आडवाणी ने निभाया था। 

जहां तक शालिनी पांडे के डेब्यू की बात है तो पहली फिल्म में रणवीर सिंह के साथ काम करना उनके लिए काफी कुछ सीखने के जैसा होगा। फिल्म के डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर हैं और ये महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बन रही है और साथ ही एक महत्वाकांक्षी औऱ उत्साहित गुजराती युवक के जोरदार कारनामों पर बेस्ड होगी। फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है और जयेशभाई जोरदार के रूप में रणवीर सिंह कमाल के लग रहे हैं।

यशराज बैनर द्वारा कंफर्म कर दिए जाने के बाद शालिनी पांडे ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उन्हें पहली ही फिल्म में यशराज बैनर के तले काम करने का मौका मिल रहा है। शालिनी ने कहा कि यशराज बैनर के तले काम करने का सपना हर कलाकार के मन में होता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि बॉलीवुड में इस खास तरह से डेब्यू कर रही हूं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement