Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय दत्त को पहली बार देख अर्जुन रामपाल रह गए थे दंग, किया था ऐसा अजीब सवाल

संजय दत्त को पहली बार देख अर्जुन रामपाल रह गए थे दंग, किया था ऐसा अजीब सवाल

अभिनेता अर्जुन रामपाल के अभिनय से सजी फिल्म 'डैडी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वह मुंबई के डॉन अरुण गावली की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं। उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 08, 2017 7:12 IST
Arjun Rampal
Arjun Rampal

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के अभिनय से सजी फिल्म 'डैडी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। अर्जुन अपने किरदारों से इंडस्ट्री में खास जगह बना चुके हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन और संजय दत्त से पहली मुलाकात उनके लिए चौंकाने वाली थी। बता दें कि 'डैडी' में अर्जुन को मुंबई के एक जाने माने डॉन अरुण गावली का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। फिलहाल पिछले कुछ वक्त से वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक बयान के अनुसार, उन्होंने टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपर स्टार सीजन 2' के दौरान अमिताभ और संजय दत्त संग अपनी मुलाकात के बारे में बात की। यह एपिसोड शनिवार को जूम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

शो में अर्जुन से पूछा गया कि क्या वह कभी फिल्मी सितारों को देख चौंके हैं, तो उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार अमित जी (अमिताभ बच्चन) को देखा को मैं वास्तव में चकित रह गया था और एक बार संजय दत्त को देखकर भी ऐसा ही हुआ। मुझे याद है कि यह 1990 की बात है, तब मैंने केवल स्कूल पास किया था और मैं एक छोटे क्लब आरजी में गया था, वह नटराज होटल के पास था। मुझे यह नहीं पता कि नटराज होटल अभी भी है या नहीं।" (पाक में इस वजह से टाल दी गई थी ‘बादशाहो’ की रिलीज, जानिए कब होगी प्रदर्शित)

उन्होंने कहा, "वह मरीन ड्राइव पर स्थित था। मैं बाहर आया और मैंने संजय दत्त को देखा जो उस समय सबसे अच्छी दिखने वाली शख्सियतों में शामिल थे। वह फोन पर खड़े होकर बात कर रहे थे। उन दिनों मोबाइल न के बराबर था। फोन में सिक्का डालकर उन्हें घुमाया जाता था और नंबर मिलाया जाता था। संजय दत्त यही कर रहे थे। मैं उन्हें देखकर चौंक गया और उनसे पूछा कि क्या आप संजय दत्त हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है? और फिर वापस बात करने लगे।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement