अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया है। वो एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं। उनसे ड्रग्स मामले को लेकर सवाल जवाब हो रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर छापा मारा था। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को पूछताछ के लिए समन भेजा था।
बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुटी एनसीबी ने बुधवार को भी दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से करीब छह घंटे तक पूछताछ की।
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के ठिकानों पर छापे मारे थे। यह तलाशी एजेंसी द्वारा हालिया महीने में दर्ज की गई ड्रग्स से संबंधित मामलों के संबंध में ली गई थी। कई घंटों तक चली छापेमारी में एनसीबी ने रामपाल के ड्राइवर से पूछताछ करने के अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।
एनसीबी का नाडियाडवाला के घर पर छापा, ड्रग्स के साथ पत्नी गिरफ्तार
एनसीबी ने इस 19 अक्टूबर को रामपाल की दक्षिण अफ्रीकी मूल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने तर्क दिया है कि डेमेट्रियड्स बॉलीवुड में संचालित एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है, जो 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गहन जांच का विषय बना हुआ है।
डेमेट्रियड्स कथित रूप से ड्रग पेडलर्स के लिए एक ड्रग सप्लायर है, जिसे राजपूत और उनकी पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती जैसे लोगों के संपर्क में बताया गया है।
रामपाल पर हुई हालिया कार्रवाई पिछले तीन महीनों से मुंबई में बॉलीवुड और ड्रग्स माफिया के बीच सांठगांठ को उजागर करने के लिए चल रही जांच का हिस्सा है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)