Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन रामपाल ने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' से अपना शूट किया पूरा

अर्जुन रामपाल ने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' से अपना शूट किया पूरा

'धाकड़' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शक कंगना को एजेंट अग्नि के रूप में देख सकेंगे। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 26, 2021 16:03 IST
arjun rampal
Image Source : INSTAGRAM- ARJUN RAMPAL अर्जुन रामपाल ने कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' से अपना शूट किया पूरा

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल, कंगना रनौत के साथ फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगे। एक्टर ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। कंगना रनौत अभिनीत इस फिल्म में वह नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने "वन हेल ऑफ ए फिल्म" का कैप्शन दिया है।

इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "बेहद शानदार। उन टीमों में से एक जिनके साथ काम कर मुझे बेहद मजा आया। शुक्रिया दोस्तों, अगले शेड्यूल तक आप सबको बहुत मिस करूंगा। हैशटैगरुद्रवीर एक पागलपन वाला किरदार है। हैशटैगधाकड़ एक बेहद रोमांचक फिल्म है।"

अर्जुन पिछले कुछ महीनों से भोपाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। 'धाकड़' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शक कंगना को एजेंट अग्नि के रूप में देख सकेंगे। रजनीश रैजी घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 1 अक्टूबर को रिलीज होने की संभावना है।

इसे भी पढें-

तांडव विवाद: अमेजन की हेड को अग्रिम जमानत देने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया इनकार

सोशल मीडिया और OTT पर स्पष्टता लाने के लिए सरकार कर रही उपाय : प्रसून जोशी

पहली बार पुलिस ऑफिसर बन अपराध से लोहा लेंगी प्राची देसाई

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement