Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का हुआ तलाक, बेटियों की कस्टडी मिली मां को

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का हुआ तलाक, बेटियों की कस्टडी मिली मां को

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का शादी के 21 बाद तलाक हो गया है। बेटियों की कस्टडी मेहर को दी गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 21, 2019 11:24 IST
Arjun Rampal Mehr Jessia granted divorce
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का हुआ तलाक।

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और मॉडल मेहर जेसिया का शादी के 21 सालों बाद ऑफिशयली तलाक हो गया है। अर्जुन और मेहर ने आपसी सहमति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी और फैमिली कोर्ट ने दोनों को आधिकारिक तलाक दे दिया है। दोनों की शादी को 21 साल हो चुके हैं और दो बड़ी बेटियां माहिका और मायरा भी है। बेटियों की कस्डडी अदालत ने मेहर जेसिया को दी है और बेटियां उन्हीं के साथ रहेंगी।

आपको बता दें कि अर्जुन और मेहर ने इसी साल अप्रैल में तलाक के लिए अर्जी दी थी। 1998 में दोनों ने  लव मैरिज की थी और 2011 के बाद से ही इनके रिश्तों में खटास की खबरें आ रही थी। अर्जुन पिछले काफी समय से घर छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रएला संग रह रहे थे।

हाल ही में गेब्रएगा ने अर्जुन के बेटे अरिक को जन्म दिया तो ये खबरें पक्की हो गई थी कि मेहर और अर्जुन के रिश्ते खत्म हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि अर्जुन और गैब्रएला के मिलने के बाद ही मेहर औऱ उनके दांपत्य जीवन में टकराव शुरू हुआ था। अर्जुन रामपाल गेब्रएला से 2009 में आईपीएल पार्टी में मिले थे और कुछ महीनों बाद ही दोनों करीब आ गए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement