Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन कपूर के बर्थडे पर बहन अंशुला का पोस्ट, लिखा- आपके बिना मैं जीने का सोच भी नहीं सकती

अर्जुन कपूर के बर्थडे पर बहन अंशुला का पोस्ट, लिखा- आपके बिना मैं जीने का सोच भी नहीं सकती

अंशुला कपूर ने ये भी लिखा कि भाई अर्जुन उनके लिए मां का दिया हुआ सबसे खास तोहफा हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 26, 2020 8:23 IST
अर्जुन कपूर के बर्थडे पर बहन अंशुला ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Image Source : INSTAGRAM: @ANSHULAKAPOOR अर्जुन कपूर के बर्थडे पर बहन अंशुला ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

'हाफ गर्लफ्रेंड', '2 स्टेट्स', 'गुंडे' और 'इश्कजादे' जैसी फिल्में कर चुके एक्टर अर्जुन कपूर 26 जून को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन अंशुला कपूर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि अर्जुन उनकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं और वो उनसे कितना प्यार करती हैं। 

अंशुला कपूर ने भाई अर्जुन संग फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कैप्शन में लिखा, 'आप मेरे सांस लेने का कारण हैं, मेरा सबसे पसंदीदा इंसान और मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति। जिस आदमी का प्यार कोई सीमा नहीं जानता, जिसने मुझे हमेशा पृथ्वी पर सबसे अधिक खुशी महसूस कराई।'

बचपन में ऐसे दिखते थे अर्जुन कपूर, तस्वीरों में देखिए फिल्मों में आने के लिए खुद को कितना बदला

अर्जुन की बहन ने आगे लिखा, 'भाई, आप कारण हो कि मैं रोज सुबह उठने की ताकत रखती हूं। आप मेरे संरक्षक, मेरे रक्षक, मेरे माता-पिता, मेरे मित्र, मेरे भाई, मेरे विश्वासपात्र, मेरी जीवनरेखा रहे हैं। आपने मुझे एक पिता की तरह पाला-पोसा, भले ही आप खुद एक बच्चे थे, लेकिन आपने मुझे पैरेंट्स की तरह देखरेख की। आपने मुझे तब ताकत दी, जब मेरे पास अपना कोई नहीं था। मेरे गिरने से पहले आप मुझे पकड़ने के लिए हमेशा से रहे हैं, आपने मुझे सिखाया है कि कैसे लड़ना है, कैसे फिर से उठना है, कैसे अपने सिर को ऊंचा रखना है और मुस्कुराना है। आपने रास्ते में आने वाले आग और तूफान से बचाते हुए हाथ पकड़ा हुआ है। मुझ पर तुम्हारे विश्वास में और मेरे प्रति तुम्हारे प्रेम में अटूट विश्वास है। आपने हमें कभी भी माँ को भूलने नहीं दिया है, लेकिन उस नुकसान में भी आपने संभाला। जब भी मुझे लगता है कि मैं मां के बिना सांस नहीं ले पा रही हूं, तब भी। मेरे मांगने से भी ज्यादा आपने दिया है। आपकी वजह से मैं कभी अकेला महसूस नहीं करती। आप अंधेरे में मेरे लिए रोशनी हो।'

अंशुला ने आगे लिखा कि, 'आप ही मेरे घर हो। आप मेरे नंबर वन इंसान हो। मां का दिया हुआ सबसे खास तोहफा हो, जो वो दे सकती थीं। मैं आपके बिना इस दुनिया में रहने का सोच भी नहीं सकती। आपको बेइंतहा प्यार करती हूं और करूंगी।'

बता दें कि अर्जुन भी अपनी बहन को लेकर बेहद भावुक हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर बहन संग पोस्ट शेयर करते रहते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement