Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes में टीवी एक्ट्रेस हिना खान की एंट्री बर्दाश्त नहीं कर पाया ये शख्स, कमेंट करते ही पड़ी इंडस्ट्री की झाड़

Cannes में टीवी एक्ट्रेस हिना खान की एंट्री बर्दाश्त नहीं कर पाया ये शख्स, कमेंट करते ही पड़ी इंडस्ट्री की झाड़

हिना खान ने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक की है। हिना खान के कांस में जाने पर एक मैगजीन एडिटर ने बहुत ही बेकार कमेंट किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2019 14:44 IST
Ekta kapoor, hina khan and arjun bijlani
Ekta kapoor, hina khan and arjun bijlani

हिना खान(Hina khan) पहली टीवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक की है। हिना खान ने कांस 2019 में डीप नेक ग्रे कलर का गाउन पहना है। जिसमें बेहतरीन एंब्राइड्री वर्क किया गया है। उनकी फोटो देखने के बाद सभी ने हिना की बहुत तारीफ की है। लेकिन मैगजीन एडिटर ने हिना के कांस में आने को लेकर कमेंट किया है।

उन्होंने हिना खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'क्या कांस चांदीवली स्टू़डियो बन गया है?' यह कमेंट हिना खान के फैन्स के साथ टीवी इंडस्ट्री को भी पसंद नहीं आया। जिसके बाद कई एक्टर हिना खान के सपोर्ट में आए और एडिटर को उनके कमेंट के लिए क्रिटिलाइज किया। 

Screenshot of magzine editor Insta story

Image Source : INSTAGRAM
Screenshot of magzine editor Insta story

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हिना खान का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- 'पहले तो हम सभी को गर्व होता है कि हिना खान कांस फिल्म फेस्टिवल में गईं। हिना अपने दम पर वहां पहुंची गैं और हिना तुम बेहद खूबसूरत लग रही हो। अब आते हैं अपमानजिनक कमेंट पर पहली बात तो मिस्टर आप किसी मैगजीन के एडिटर हैं और इस तरह की चीजें लिखते हैं। दूसरी बात आप यह ना भूलें आपकी मैगजीन टेलिविजन पर टेलिकास्ट होती है। आप फिल्मफेयर को दिखाने के लिए फिल्म क्यों नहीं बनाते हैं। थोड़ी रिस्पेक्ट दिखाइए। तीसरी बात कभी चांदीवली मत आइएगा। मुझे लगता है वहां के लोग आपसे नाराज होंगे और आपके पास को हक नहीं है कि आप किसी महिला के बारे में गलत लिखें। और हां वैसे आपने उसे सुपरस्टार बना दिया है। उसके लिए शुक्रिया।'

टेलिविजन इंडस्ट्री को कम समझने पर अर्जुन बिजलानी ने एडिटर को सुनाया। हिना खान ने अर्जुन को सपोर्ट करने लिए शुक्रिया कहा।

टीवी एक्ट्रेस रिद्धी ढोगरा ने अर्जुन बिजलानी के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया। साथ ही नकुल मेहता ने इस बारे में ट्वीट किया।

करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मैं इस शख्स की इंस्टा स्टोरी से खुश हूं। हो सकता है, आपके पास तैयार चीजें थीं, हो सकता है कि आपके पास विनम्र शुरुआत न हो, हो सकता है कि आपने किया हो .... लेकिन मुझे लगता है कि आप चकाचौंध के साथ अपनी जड़ों को भूल गए  हैं। यह वहीं चांदीवली स्टूडियो है जहां से शाहरुख खान, एकता कपूर, नसीरुद्दीन शाह, सुशांत सिंह राजपूत जैसे आए हैं और अपना नाम बनाया है। इस सफलता के लिए हम सभी को तुम पर गर्व है हिना खान। हम सभी तुम्हारे साथ हैं और अगर आप किसी के बारे में अच्छा नहीं कह सकते हैं तो इस तरह के कमेंट ना करें।'

हिना खान प्रोड्यूसर एकता कपूर के बहुत करीबी हैं। एकता कपूर ने भी करणवीर बोहरा के पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा- 'टैकी पोस्ट। वर्ग स्वीकृति में है और समावेशी है। मुझे यह शख्स बहुत पसंद है लेकिन पोस्ट बहुत बेकार है।'

Ekta kapoor comment on karanvir bohra Insta post

Image Source : INSTAGRAM
Ekta kapoor comment on karanvir bohra Insta post

कई टीवी एक्टर्स ने हिना खान का सपोर्ट करते हुए पोस्ट किए हैं। एकता कपूर के कमेंट के बाद मैगजीन एडिटर ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा- 'मैं हिना खान से माफी मांगता हूं। मेरी इंस्टा स्टोरी में गलती हुई है। मैं कभी इस तरह का कलाकार नहीं हूं। जो लोग मुझे अच्छी तरह जानते हैं वह इस बात से विश्वास करेंगे की मैं हमेशा टैलेंट की सराहना करता हूं। मेरे रिमार्क का चयह मतलब था कि कांस अब बॉलीवुड सेंट्रिक बन गया है। चांदीवली जैसे स्टूडियो में मैंने अपना बहुत समय बिताया है। मैं कभी भी उन स्टूडियों में बिताए सालों को नीचे नहीं कर सकता हूं। मैं हिना खान से दोबारा माफी मांगता हूं। मैं आशा करता हूं तुम सफलता प्राप्त करती रहो।'

Screenshot of Magzine Editor Insta story

Screenshot of Magzine Editor Insta story

इस रिमार्क के बाद ट्विटर पर #ChandivalitoCannes ट्रेंड करने लगा था। हिना खान को सभी का साथ और प्यार मिला। हिना खा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह titled lines से डेब्यू करने जा रही हैं। साथ ही वह जल्द ही विक्रम भट्ट की फिल्म में काम करना शुरू करने वाली हैं।

Also Read:

फरहान अख्तर कर रहे हैं 'तूफान' की तैयारी, पंच करते हुए शेयर किया वीडियो

वरुण धवन ने की घायल डांसर की मदद, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement