Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Tum Bin 2’ के लिए अरिजीत ने दोबारा गाया गाना

‘Tum Bin 2’ के लिए अरिजीत ने दोबारा गाया गाना

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'तुम बिन 2' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म के लिए गायक अरिजीत सिंह ने आगामी फिल्म 'तुम बिन 2' के लिए 'इश्क मुबारक' नामक गीत दोबारा डब किया है।

India TV Entertainment Desk
Updated : October 21, 2016 19:50 IST
arijit
arijit

मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'तुम बिन 2' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म के लिए गायक अरिजीत सिंह ने आगामी फिल्म 'तुम बिन 2' के लिए 'इश्क मुबारक' नामक गीत दोबारा डब किया है। वहीं फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह पहले संस्करण की तुलना में बेहतर है। अरिजीत 'तुम ही हो', 'सोच ना सके', 'कभी जो बादल बरसे' और 'मुस्कुराने' जैसे खबूसूरत गीत दे चुके हैं।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म निमार्ताओं के कई करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनकी आवाज उपचार के कारण, वीडियो में खुलकर नहीं आ पाई है। यह फिल्म वर्ष 2001 की फिल्म 'तुम बिन' फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म है। यह अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित और निर्देशित है।

यह संयुक्त रूप से सिन्हा और टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा निर्मित है। अनुभव ने कहा,"समीक्षक इसकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, मेरे अच्छे दोस्त अरिजीत पेशेवर हैं और उनका मानना है कि खुलकर गाना बेहतर है। अरिजीत ने 'इश्क मुबारक' रिलीज होने के बाद फोन कर इसे सही बताया।"

अरिजीत की आवाज के साथ इसका संगीत अंकित तिवारी ने दिया है। यह इस सप्ताहांत रिलीज होगा, लेकिन वीडियो वही है। फिल्म 'तुम बिन 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें नेहा शर्मा, आदित्य सील और अशीम गुलाटी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement