नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार अरबाज खान पिछले काफी वक्त से मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। हालांकि इसी दौरान दोनों के अलग अलग रिश्तों में होने की भी चर्चा बनी हुई थी। इनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। लेकिन अब अरबाज खान को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है। हाल ही में अरबाज बांद्रा में स्थिति स्मोक हाउस में दिखे। इस दौरान उनके साथ एक लड़की भी मौजूद थीं। लेकिन अब दोनों को लेकर सुर्खियों इसलिए बन रही है, क्योंकि इस मिस्ट्री गर्ल ने रेस्ट्रों से बाहर आकर जैसे ही अपने सामने मीडिया को देखा वह तुरंत अपना चेहरा छिपाना लगीं।
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह लड़की कोई और नहीं बल्कि अरबाज की गर्लफ्रेंड है। बता दें कि जैसे ही इस मिस्ट्री गर्ल ने अपने सामने कैमरा और मीडिया को देखा वह अपना चेहरा छिपाते हुए ऑटो में बैठीं और फौरन वहां से रवाना हो गईं। हालांकि फिलहाल इस लड़की के बारे में किसी भी तरह की कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
वैसे अरबाज खान ही नहीं पिछले कुछ वक्त से मलाइका अरोड़ा के अफेयर्स की खबरों को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि मलाइका कुछ समय से किसी ब्रिटिश बिजनसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन इन खबरों के कितनी सच्चाई है इस बात का पता तो वक्त के साथ ही चल पाएगा।