Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सिर्फ इस कारण आगे बढ़ा दी गई अरबाज खान की फिल्म की रिलीज डेट

सिर्फ इस कारण आगे बढ़ा दी गई अरबाज खान की फिल्म की रिलीज डेट

अरबाज खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'निर्दोष' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मंजरी फडनिस भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि अरबाज की यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 21, 2017 14:54 IST
arbaaz
arbaaz

मुंबई: बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक और अभिनेता अरबाज खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'निर्दोष' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मंजरी फडनिस भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि अरबाज की यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी डेट एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी गई है। इसी के साथ अब फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि निर्माताओं ने सिर्फ एक गाने की शूटिंग की वजह से रिलीज डेट को स्थगित कर दी है।

सुब्रोतो पॉल के साथ 'निर्दोष' निर्देशित कर चुके प्रदीप रंगवानी ने कहा, "गाना फिल्म की पटकथा और स्थिति के लिए आवश्यक था। फिल्म वर्णन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। शूटिंग को ध्यान में रखते हुए हमने फिल्म एक सप्ताह तक स्थागित करने का निर्णय लिया है और सिर्फ यही नहीं इससे फिल्म के प्रचार में भी अतिरिक्त समय मिलेगा।"

गौरतलब है कि फिल्म में अश्मित पटेल, महक चहल और मुकुल देव भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि अरबाज को पिछले दिनों रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement