नई दिल्ली: अरबाज़ खान ने 'दबंग 3' की स्क्रिप्ट और कास्ट को फाइनल कर लिया है। हाल ही में उन्होंने कहा कि वह अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म को अगले साल के अंत तक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
'दबंग 3' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- "दबंग 3 पर बहुत सारा काम किया जा चुका है। हमने फिल्म की कहानी को लगभग पूरा कर लिया है। हमने फिल्म के लिए कास्ट और तकनीशियनों को भी लगभग अंतिम रूप दे दिया है। अब हम फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम कर रहे हैं, जहां हम गानों के चुनाव को अंतिम रूप देंगे। हम फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनिंग को शुरू करेंगे और उसके बाद हम लोकेशन की रेकी करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हम फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी अंत या मार्च की शुरुआत में शुरू करेंगे। हमारा लक्ष्य और आशा है कि हम अगले साल के अंत तक फिल्म को रिलीज करने में सक्षम होंगे।"
अरबाज़ का नाम इन दिनों जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्हें अक्सर साथ देखा जाता है। इस बारे में अरबाज़ ने कहा- ''अगर लोग मेरे रिलेशनशिप के बारे में बात कर रहे हैं तो उन्हें करने दीजिए। इसका यह मतलब नहीं है कि अगर वह बात करेंगे तो ही मैं शादी करूंगा या नहीं करूंगा। जब जो होना होगा, तभी होगा। मुझे पता है मेरी जिंदगी में क्या चल रहा है। जब मुझे लगेगा कि मुझे अपनी जिंदगी की निजी जानकारियां शेयर करनी चाहिए, तब मैं करूंगा।''
''मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को ऐसी जानकारियां कहां से मिलती हैं कि मैं किसे डेट कर रहा हूं और किसे नहीं। उन्हें किसी की निजी जिंदगी के बारे में अनुमान नहीं लगाना चाहिए, लेकिन लोगों को किसी के भी बारे में बात करने की स्वतंत्रता है, इसलिए उन्हें करने दीजिए।''
फिलहाल अरबाज़ अपनी आगामी फिल्म 'जैक एंड दिल' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं।
Also Read:
असिन ने पहली बार शेयर की बेटी की फोटो, ऐसे मनाया पहला जन्मदिन
KBC की शूटिंग के लिए पहुंचे आमिर खान, अमिताभ बच्चन संग शेयर की तस्वीर